सीएम भजनलाल का मेवाड दौरा : उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप के अवलोकन के बाद संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल पहली बार आज मेवाड दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर साढे 12 बजे विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेगें। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गिर्वा ब्लॉक के नाई गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का करेंगे अवलोकन करेंगे। यहां पर उनके साथ जिले के सभी विधायकों के साथ कैबीनेट मंत्री बाबूलाल खराडी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे नाई गांव से हेलीकॉप्टर से राजसमंद के बिलौता गांव पहुंचेगे। यहां पर भी मुख्यमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल पुनः 3:45 पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग हेलीपेड पर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री भजनलाल पहली बार उदयपुर में संभागीय आयुक्त कार्यालय में शाम 4 बजे संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें। इस बैठक में उदयपुर संभाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करेंगे। इसके बाद विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो जाएगें।
बैठक से पहले देर रात नाई गांव में सीएम दौरे की तैयारियों का जायजा लेते जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व विधायक फूलसिंह मीणा
संभाग स्तरीय बैठक की तैयारिया पूरी
मुख्यमंत्री भजनलाल की संभाग स्तरीय बैठक से पहले संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने संभाग स्तरीय अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ 3.30 बजे तक पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में संभागीय आयुक्त सहित पुलिस महानिरीक्षक, सीसीएफ, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसीडी, टीएडी व देवस्थान आयुक्त, संभाग के सभी कलेक्टर्स व एसपी, प्रिंसिपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सीईओ ज़िला परिषद्, सचिव उदयपुर विकास प्राधिकरण, आयुक्त नगर निगम सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।