विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 7 गारंटी योजना के तहत शुक्रवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होने वाले रोड शो को लेकर गुरूवार को भूपालपुरा स्थित अभय बाग में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस समिति और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो सहित पार्षद,पूर्व पार्षद और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रोड शो के प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रोड शो को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई हैं। रोड शो में अधिक से अधिक लोग शामिल हो, यह लक्ष्य रखा गया हैं। राठौड ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के रोड शो में देहात और शहर दोनों विधानसभा के लोग शामिल होंगे वहीं उन्होंने राहुल गांधी के रोड शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी उनका रोड शो की अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने पार्षद ओर पूर्व पार्षदों को रोड शो के लिए जिम्मेदारी सूफी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।