उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को उदयपुरवासियों को देवास योजना के तृतीय और चतुर्थ परियोजना का शिलान्यास कर बड़ा तोहफा दिया। 1690 करोड की योजना का शिलान्यास करते हुए शर्मा ने कहा कि इस योजना से उदयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों को भी पानी मिलेगा। शिलान्यास समारोह में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से सीधे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से सीधे गोगुंदा सभा स्थल पर पहुंचे।
यहां पर उन्होंने देवास तृतीय व चतुर्थ परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर असम के राज्यपाल गुलाबचदं कटारिया बतौर अतिथि मौजूद थे। वहीं समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा भी मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृत मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,जिला प्रमुख ममता पंवार, महापौर गोविंद सिंह टांक, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उप महापौर पारस सिंघवी, प्रमुख समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर, भंवर सिंह पंवार, नानालाल अहारी, तखत सिंह, पूर्व महापौर रजनी डांगी, क्षेत्रीय प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मावली में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
गोगुंदा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से मावली पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकपर्ण किया। डीएमएफटी मद से 442 लाख की लागत से बने भवन में 11 कक्षा कक्ष, प्राचार्य कक्ष, खेलकूद कक्ष, पुस्तकालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्टोर, फीस कक्ष, केंटीन, ऑफिस, 6 टॉयलेट ब्लॉक, कोर्टयार्ड, भूगोल प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला, सभा कक्ष, संकाय कक्ष, छात्रा कक्ष शामिल हैं। नया भवन बनने से मावली विधानसभा क्षेत्र के छात्र–छात्राओं को लाभ होगा।