उदयपुर। विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही शहर विधानसभा के दावेदारों में अब जंग होनी शुरू हो गई है। शहर विधानसभा के दावेदारों के बीच शनिवार को पर्यवेक्षकों के बीच में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान शहर विधानसभा से दावेदारी कर रहे दिनेश श्रीमाली और राजीव सुहालका के समर्थक आमने-सामने हो गए और जमकर धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान दिनेश श्रीमाली के एक समर्थक के गले पर चोंट भी लगी। संगठन की ओर से भेजे गए मंत्रियों और पर्यवेक्षक के सामने ही हुए विवाद को देखकर ये नेता भी हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेेस की ओर से शनिवार को संगठन की ओर से भेजे गए मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा और पर्यवेक्षक कांतिलाल खराड़ी की एक बैठक सूचना केन्द्र सभागार में रखी गई।
सुबह 10 बजे से शुरू हुई इस बैठक में शहर कांग्रेस से जुड़े नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और शहर विधानसभा से दावेदार और उनके समर्थक पहुँचे। बैठक के दौरान नेताओं ने भाषण दिया और कहा कि सभी को एक जुट होकर कांग्रेस के लिए काम करता है। करीब आधे घंटे तक चले भाषण के इस दौर के बाद मंत्रियों व पर्यवेक्षक को उदयपुर शहर अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ ने जिन-जिन दावेदारों ने अपने बॉयोडेटा और फार्म भरकर दिए थे, वे सुपुर्द किए। इस दौरान बाहरी प्रत्याशियों का विरोध होता देखकर मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा और पर्यवेक्षक कांतिलाल खराड़ी देहात कांग्रेस की बैठक के लिए रवाना होने लगे तो सूचना केन्द्र पोर्च में ही सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
शहर कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी रहे दिनेश श्रीमाली और शहर से दावेदारी कर रहे राजीव सुहालका के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों के ही समर्थक अपने-अपने नेता को टिकट देने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी के दौरान मंत्रियों और पर्यवेक्षकों की कारों के सामने आ गए और एक-दूसरे से बहस करने लगे। बहस के दौरान ही दिनेश श्रीमाली के समर्थक और राजीव सुहालका के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
सुहालका के समर्थक के हाथ में चाबी से दिनेश श्रीमाली के एक समर्थक के गले पर चोंट आ गई और वह घायल हो गया। यह देखकर दिनेश श्रीमाली व फतहसिंह राठौड़ के बीच जोरदार बहस हो गई। मामला बढ़ता देखकर अन्य नेताओं ने दोनों को शांत किया। बाद में स्थिति को भांपते हुए फतहसिंह राठौड़ व दिनेश श्रीमाली के कहने पर समर्थकों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारेबाजी कर माहौल को शांत किया। इसके बाद मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा और पर्यवेक्षक कांतिलाल खराड़ी देहात कांग्रेस की बैठक में चले गए।
बाहरी प्रत्याशी का जोरदार विरोध
बैठक के दौरान शहर से विधानसभा से दावेदारी कर रहे नेताओं ने बाहरी प्रत्याशी का जोरदार विरोध किया। स्थानीय नेताओं का कहना है कि कांग्रेस किसी स्थानीय को ही टिकट देना होगा। यदि बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया गया तो सभी एकजुट होकर उसका विरोध करेगे। कांग्रेस नेताओं ने पर्यवेक्षकों से कहा कि उदयपुर शहर में भी जिताउं प्रत्याशी है तो बाहरी को क्यों यहां पर लाया जा रहा है।
वल्लभ की बर्थडे पार्टी रही चर्चा का विषय
उदयपुर शहर से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस अवसर पर उन्होंने अशोक नगर स्थित एक होटल में एक पार्टी दी थी, जिसमें शहर कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया था। इस पार्टी में शहर से दावेदारी कर रहे अन्य दावेदार व उनके समर्थकों ने दूरी बनाए रखी, लेकिन इस पार्टी में कौन-कौन जा रहा है उसकी पूरी जानकारी रखी। यह पार्टी शहर कांग्रेस के नेताओं के लिए चर्चा का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में वे सभी गए जो किसी भी दावेदार के साथ नहीं है।