प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिबद्ध है। हर वर्ग का ध्यान रखते हुए राजस्थान को नई उर्जा प्रदान करने वाले मुख्यमंत्री से जो मांगा है, वह मिला है। हर क्षेत्र में विकास के लिए कही कोई कमी नहीं रखी है। यह बात वल्लभनगर की विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने रविवार को भींडर में आयोजित स्वर्गीय गजेंद्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों के 4.50 करोड की लागत से 14 माह में यह भवन बनकर तैयार हुआ है।
विधायक ने कहा वल्लभनगर में चहुंमुखी विकास हुआ है। आज हमारे क्षेत्र में शिक्षा को सुदृढ बनाते हुए क्षेत्र की बेटियों के लिए यह महाविद्यालय तैयार होना बड़े गौरव की बात है। इस सुविधा से यहां की बेटियों को दूर-सुदूर नहीं जाना पड़ेगा और बेहतर शिक्षा सुविधा यही सुलभ हो सकेगी। विधायक ने वल्लभनगर में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
युवा समाजसेवी व विधायक पुत्र विद्यराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता ने वल्लभनगर विधानसभा के लिए जो सपना देखा था आज मैं उसे पूरा होता देख रहा हूं, आप सब मेरे परिवार का एक हिस्सा हो और मैं सबसे छोटा सदस्य लेकिन मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए अंतिम सांस तक सेवा करूंगा। इस दौरान लोकार्पण समारोह को पूर्व विधायक पुष्कर लाल ड़ागी, समाजसेवी भीम सिंह चुण्ड़ावत, कचरु लाल चौधारी, गोपाल लाल शर्मा, माधव लाल अहीर आदि उपस्थित रहे।
कानोड़ आईटीआई कॉलेज हुआ शिलान्यास
इस दौरान लोकार्पण समारोह के बाद कानोड़ आईटीआई कॉलेज का समारोह स्थल पर विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत ने 10.45 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया और विश्वास दिलाया कि जितने भी कार्यों की घोषणाएं हुई है वह सभी कार्य पूरे होंगे।
14 माह में तैयार हुआ भवन
भीण्ड़र में नवनिर्मित गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था जिसके बाद मात्र 14 माह में 4.50 करोड़ की लागत से विशाल भवन बनकर तैयार हो गया है जल्द ही इसमें वर्तमान में यह महाविद्यालय अस्थाई भवन भैरव राजकीय विद्यालय भीण्डर में संचालित हो रहा था जो जल्द नवीन महाविद्यालय भवन में अध्यापन कार्य यहा पारम्भ हो जायेगा जिससे महाविद्यालय की 250 बालिकाओ को सर्व सुविधायुक्त इस भवन में अध्यापन कार्य हो सकेगा। इस अवसर पर मंसूरी समाज ने 151 किलो फुल माला से विधायक का स्वागत किया।