मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और से की गई घोषणा के बाद अब सभी जगहों पर राहत कैंप शुरू हो गए है। इसी कडी में उदयपुर में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने किया। इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक ही जगह पर 10 योजनाओं का मिल रहा है लाभ
शहर के गांधी ग्राउंड में प्रारम्भ हुए महंगाई राहत कैंप के पहले दिन लोगों की अच्छी खासी भीड रही। शहरवासियों के लिए आयोजित इस राहत कैंप में एक ही जगह पर 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्रता रखने वाले लोगों को लाभ दिया जा रहा है। महंगाई राहत कैंप में आने वाले लाभार्थियों के लिए प्रशासन की और से पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कैंप में एडीएम सिटी की औश्र से समय समय पर संबोधित करते हुए कैंप में मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही हैै।
इन योजनाओं का होगा रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार और कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर
शहर के प्रमुख स्थानों पर लगने वाले राहत कैंप में लोग लाभ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत की और से गई घोषणाओं के पूरा होने पर गहलोत का आभार व्यक्त कर रहे है। इस मौके पर नगर निगम के मनोनित पार्षद अजय पोरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जो वादा किया उन्होंने कुछ ही समय में उस वादे को पूरा करने का काम किया है। इससे अलावा उन्होंने यह भी कहां कि सरकार की मंशा आमजन तक लाभ पहुंचाने की है वह पूरी होती दिखाई दे रही है वहीं दूसरी और शिविर में आने वाले लाभार्थी भी 10 योजनाओं का लाभ एक साथ लेकर खुश दिखाई दे रहे है।