मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार 3 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुचेंगे। वे नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित मिशन 2030 ट्यूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा।
गहलोत 4 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से बेणेश्वर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 5.40 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
इसमें होटल संचालक, गाइड एसोसिएशन, ट्रेवल्स एजेंसी एसोसिएशन व पर्यटन से जुड़े लोग शामिल होंगे। बैठक में उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नाइट फूड मार्केट, पर्यटन सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजामों, झीलों में वाटर टैक्सी संचालन, ओल्ड सिटी में टूरिज्म विकास से लेकर कई बिन्दूओं पर चर्चा की जाएगी।
जिला प्रशासन की और से 3 अक्टूबर को प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम के सभी सुझावों के आधार पर कम्पाइल रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी, ताकि संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर सरकार सकारात्मक निर्णय लिए जा सके।
सीएम की यात्रा एवं इस कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेष सुराणा, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओपी बुनकर व पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना तैयारियों में लगे है।