मौसम विभाग ने जताई आंशका, 26 अप्रेल को डेढ दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है बारिश
उदयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रेल को मतदान होना है लेकिन इस दिन मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना से राजनैतिक पार्टियों की नींंद उड़ चुकी हैं। पहले चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान हुआ था वहां पर मतदान प्रतिशत कम रहा था। अब दूसरे चरण के मतदान के दिन मौसम में परिवर्तन के बाद डेढ दर्जन से अधिक जिलों में बादल छाने के साथ अंधड चल सकती है वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश बारिश होने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 25 अप्रेल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा ओर तापमान में कुछ वृद्धि होने से लोगोंं को गर्मी से परेशान भी होना पड़ेगा लेकिन 26 अप्रैल को राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश-आंधी होने की संभावना है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
26 अप्रैल को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर आंधी और बारिश की संभावना है।
बारिश होने वाले जिलों में मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है असर
26 अप्रेल को मतदान के दिन अगर बारिश होती है या फिर तेज हवाओं के साथ अंधड चलती है तो मतदान प्रतिशत पर इसका असर देखने को मिल सकता हैं। हांलाकि अभी मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई है लेकिन ऐसा होता है तो पहले चरण की तरह कम वोटिंग होने के आसार बढ़ जाएगें। इससे निर्वाचन विभाग सहित राजनैतिक पार्टियों की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों पर पानी फिर सकता हैं।