उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक समारोह में खाने के दौरान आपसी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिससे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जो गंभीरावस्था में एमबी चिकित्सालय मेें भर्ती है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार अब्दुल हमीद पटेल पुत्र अब्दुल कादर पटेल निवासी लौहार कॉलोनी आयड़ ने मामला दर्ज करवाया कि वह 12 जून को शाम को 9 से 9.30 के बीच उसके साले के यहां शादी का खाना चल रहा था, जिसमें उसका पुत्र जियाऊर रहमान खाना उतारने का काम कर रहा था। तभी वहा पर खाना खाने बैठे फरहान पुत्र अब्दुल सलाम, फैजान एव अब्दुल सलाम एवं अन्य ने खाना उतारने की बात को लेकर जियाउर के साथ गाली-गलौज की।
जियाउर ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से पीटा एवं खाने उतारने की बर्तन से उसके पुत्र पर माथे पर एवं हाथ व कमर पर बर्तन से वार किया। जब पीड़ित का पिता अब्दुल हमीद पटैेल को इस बात का पता चला तो वह अब्दुल सलाम के आयड लौहार कॉलोनी वाले घर पर समझाइश करने गया तो उस पर भी जान लेवा हमला किया। आरोपियों ने उसकी साली और भाभी पर भी हमला किया। साथ ही अब्दुल सलाम के भतीजे अल्ताफ हुसैन ने उसे जान से मारने की धमकी दी एवं कहा कि उसे गुन्डो, हिस्ट्रीशीटर से उडवा देगा।
पीड़ित ने अब्दुल सलाम, फरहान, फेजान, एवं अल्ताफ हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसी तरह दूसेर पक्ष्ज्ञ फरहान अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मालदास स्ट्रीट उदयपुर ने मामला दर्ज करवाय कि 12 जून को वह अपने पिता के साथ रिश्तेदारी में आयड खाना खाने गए थे। वह अपने मेरा छोटे भाई मोहम्मद फैजान, पिता अब्दुल सलाम खाने के लिए बैठे हुए थे। तभी जियाऊल पुत्र हमीद उर्फ पाको ने छोटे भाई पर बाल्टी से हमला कर दिया। वे बीच बचाव करने लगे तभी जियाऊल ने चाकू निकाल कर फैजान पर ताबड़ तोड हमला किया, जिस पर फैजान को पैर एवं जांग पर गहरी चोट आई। बीच- बचाव करने पर पिता अब्दुल सलाम पर भी चाकू से तीन वार किये जिसमें सीने एवं हाथ पर चोट आई। जब वह घायलों को संभालने में लगे थे तभी जियाउल, हमीद, वईद एवं उसका पुत्र अैार उसके साथ 5-7 अन्य व्यक्तियों ने घर पर हमला कर दिया, उनके हाथ में चाकू धारदार हथियार एवं ल_ लैस थे। फैजान की स्थिति गंभीर है, जिसका आईसीयू में उपचर चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।