राजस्थान में चुनावी रण तैयार हैं और चुनावी तारीखों का ऐलान भी हो चुका हैं। बीजेपी की ओर से अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी गई हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ कांग्रेस की पहली लिस्ट का। कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर आज दिल्ली में सीईसी मीटिंग चल रही हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी।
सूत्रों के अनुसार बुधवार देर शाम तक कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। मीडिया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बैठक में 49 सीटों के नाम पर सिंगल नाम फाइनल हो गए है और सीईसी की मुहर भी लग गई हैं। फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशियों पर चर्चा चल रही हैं। कांग्रेस की सीईसी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गाधी, राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल हैं।
पहली सूची में ये नाम हो सकते हैं शामिल
सरदारपुर से अशोक गहलोत, नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट, पोकरण से साले मोहम्मद, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, नावां से महेंद्र चौधरी, नवलगढ़ से डॉ राजकुमार शर्मा, केकड़ी से रघु शर्मा, लालसोट से प्रसादी लाल मीणा, बायतु से हरीश चौधरी, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया, मांडल से रामलाल जाट, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, अंता से प्रमोद जैन भाया, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और डीडवाना से चेतन डुडी को टिकट मिलने का ऐलान हो सकता है।
बता दे कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम पर लंबी चर्चा की गई थी।