उदयपुर नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा करीब 3 साल पहले सूरजपोल क्षेत्र में ठेला व्यवसासियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान पार्षद गौरव प्रताप सहित अन्य व्यापारियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा के मुकदमें में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
पार्षद गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ जो राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया उसमें कई व्यापारियों के नाम भी हैं। निगम की और से दबाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज करवाया जो कि पूर्ण रूप से झूठा हैं। इस मामल में निगम के आयुक्त दखलअंदाजी करते हुए निष्पक्ष जांच करवाए।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के तात्कालीन अधिकारियों द्वारा रंजिशवश और राजनीतिक के कारण यह मुकदमा करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि निगम की कार्रवाई के दौरान सूरजपोल में कुछ भाजपा समर्थित लोग भी मौजूद थे लेकिन उनको छोड़कर सिर्फ क्षेत्रीय पार्षद सहित उन व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जो कि कांग्रेस के पक्ष में थे। गौरव प्रताप ने कहा कि निगम आयुक्त प्रंसज्ञान लेते हुए व्यापारियों को राहत प्रदान करे।