उदयपुर में शुक्रवार की रात को एक नाबालिग युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में अब मृतक के परिजनों ने शव उठाने से इंकार करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की हैं।
दरअसल शुक्रवार की रात को नाबालिग रोहिन को साबिर और अयान ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
हांलाकि यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। इससे पहले भी साबिर और अयान ने मृतक रोहिन के बडे भाई पर जानलेवा हमला किया था।
जिसकी रिपोर्ट धानमंडी थाने में दर्ज करवाई गई थी। शुक्रवार को परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए दोनों आरोपी साबिर और अयान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही मृतक के परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की हैं।
मृतक के परिजनों की माने तो जब तक सरकार उनकी मांगो को मान नहीं लेती तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने धानमंडी थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के चाचा ने धानमंडी थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि इससे पहले 18 जनवरी को थाने मे साबिर और अयान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी उस दौरान पुलिस अगर कडी कार्यवाही करती तो अब उनके बेटे की जान नहीं जाती लेकिन यह घटना पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई हैं।