उदयपुर। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने चार लोगों के खिलाफ मेम्बर बनाने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने और पाली ले जाकर बंधक बनाकर परिजनों को धमकाकर और पैसे ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भावना कुमारी पुत्री खातुराम मीणा, शांति पुत्री वक्ता मीणा, पिंका पुत्र वक्ता मीणा, रेखा पुत्री देवीलाल मीणा, पिंका पुत्री रामलाल मीणा, केशु पत्नी शकरलाल मीणा केनर, ललीता पुत्री पन्नालाल मीणा निवासी पालभोराई सेमारी, सोनिया पुत्री यशवंत मीणानिवासी ओडा रठोडा के पास सेमारी, धुलेश्वर पुत्र भीमाजी मीणा निवासी खेरूआ झल्लारा, सोनिया पुत्री लिम्बाराम मीणा निवासी केनर, मनिषा निवासी ओडा झल्लारा, देवीलाल पुत्र लालुजी मीणा निवासी केनर झल्लारा, मोहन पुत्र कोदरा मीणा निवासी कुम्हारिया झल्लारा, हर्षा पुत्र वाला मीणा निवासी जैताना धावडा झल्लारा, माया पुत्र भैरा मीणा निवासी झरमाल झल्लारा, मगन पुत्र देवाजी मीणा निवासी डगार झल्लारा, हितेश पुत्र कालु मीणा निवासी करवा डुंगरपुर, शिवलाल पुत्र गोता मीणा निवासी केनर झल्लारा
कमलेश पुत्र देवा मीणा निवासी केनर झल्लारा, शंकरी पुत्र लोगरा मीणा निवासी गावडापाल सलूम्बर, पूंजी पुत्र भँवरलाल मीणा निवासी गांवडापाल सलूम्बर ने रितेश पुत्र धनिया मीणा निवासी लिम्बडी फलां कोठार झल्लारा, पाला पुत्र भाणा मीणा निवासी केनर झल्लारा, धूलाराम पुत्र पाला मीणा निवासी केनर झल्लारा, अमिता पुत्र पाला मीणा निवासी केनर झल्लारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 11 फरवरी को सुबह 10 बजे रितेश पुत्र धनिया मीणा निवासी कोठार लिम्बडी फलां जो उसके घर पर आया और कहा कि आकर कहने लगा कि एक एडब्ल्यूपीएल कम्पनी है जिसमें आप मेम्बर बन जाओ। प्रत्येक मेम्बर को दो-दो मेम्बर बनाने है।
आरोपी ने धोखे से प्रत्येक मेम्बर को 22 हजार रूपये जमा कराने के लिये कहा, जिस पर इन सभी ने विश्वास कर प्रत्येक मेम्बर 22 हजार रूपये ऑन लाईन दिए। जिसके बाद इस कम्पनी में करीब 100 लोग मेम्बर बन गए और सभी को पाली जिले के नयागांव में ओम हॉस्पीटल स्थित है और वहां पर सभी सदस्यों को वहां बुलाया। जिस पर सभी सदस्य वहां गए, जिसके बाद इन सभी को वहां दो महिने तक बंधक बना कर रखा और आरोपियों ने इन सभी के माता-पिता केा फोन कर 22-22 हजार रूपए जमा करवाने के लिए कहा। परिजनों ने जैसे-तैसे कर इन आरोपियों के खाते में पैसा जमा करवाया। इसके बाद आरोपियों ने हमारे आधार कार्ड व बैंक डायरी सभी ले ली और सभी पाली जिले से पुन: गांव आए। इस तरह से आरोपियों ने इन सभी से 4 लाख 62 हजार रूपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।