उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने सास-ससुर के खिलाफ उसकी पत्नी का अपहरण कर उसकी अन्यत्र शादी करवाने का षडयंत्र रचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जयंत पुत्र धनराज वैष्णव निवासी भीण्डर ने इन्द्रा पत्नी नाथूलाल यादव भीण्डर और इसके पति नाथूलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी शादी 10 जून को सीमा यादव पुत्री नाथूलाल निवासी भीण्डर के साथ श्रीराम मन्दिर निर्मल नगर खार मुम्बई में की थी। करीब पांच दिन पूर्व पत्नी सीमा की माता इन्द्रा और पिता नाथूलाल यादव ने उसकी पत्नी को फोन कर कहा कि निलोद में बुआ के यहा प्रोग्राम है। शादी होने के बाद यह पहला प्रोग्राम है तो उसे भी निलोद बुलाया है। उसने मना किया लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी तो वह अपनी पत्नी के साथ उदयपुर के लिए रवाना हुआ।
भीण्डर होता हुआ वह हिंता पहुँचा तो उसके ससुर का फोन आया और लोकेशन पूछी तो उसकी पत्नी सीमा ने हिंता होना बताया तो ससुर ने उसे वहीं पर रूकने के लिए कहा। वह अपनी पत्नी के साथ हिंता में ही खड़ा था। इस दौरान नाथूलाल और इन्द्रा दोनों आए और उसके साथ मारपीट कर उसे नीचे गिरा दिया, जिससे वह बेहोंश हो गया। इस दौरान ये आरोपी उसकी पत्नी को लेकर चले गए। इस दौरान वह वह मानसिक संतुलन खो बैठा। उसकी पत्नी सीमा का 2 अगस्त को उसके पास फोन आया और उससे कहा कि उसे उसके माता-पिता और बुआ ने निलोद गांव में रोक रखा है और अन्यत्र शादी करवाने की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।