उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक विला की निदेशक ने अज्ञात नम्बरों के खिलाफ उसके गेस्ट को फोन कर विला बुकिंग को कैंसल करवाने का दबाव बनाकर आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विला क्युन्स विला बड़ी गोरवानिया बाहुबली हिल्स के पास की निदेशक रीतु मेहता पत्नी मनीष मेहता निवासी भोपालपुरा मामला दर्ज करवाया कि उसकी विला को बुकिंग डॉट कॉम व मेक माय ट्रिप व एआरबीएन पर बुकिंग के लिए डाल रखा है। 9 जून को विला को एक गेस्ट ने बुकिंग डॉट कॉम ने 10 जून के लिए बुक किया था।
बुकिंग के कुछ समय पश्चात् उसके गेस्ट के पास एक नंबर से कॉल आया और उन्होंने गेस्ट को कहा कि आपने अभी बुकिंग कि है आप बुकिंग डॉट कॉम से बुकिंग कैंसल कर दो इस पर उसके गेस्ट ने ऐसा करने का कारण पूछा तो इस अज्ञात नम्बर वाले ने कहा कि हमारे टैक्स का चक्कर पड़ता है। लेकिन विला के गेस्ट ने बुकिंग कैंसल नहीं की और कहा कि आप लोकेशन भेज दो हम सुबह आ जाएगें। उसके पश्चात् उस नंबर से उसके गेस्ट को लोकेशन भेजी गई तो गेस्ट उस आधार पर उस लोकेशन पर पहुँच गए, जहाँ पर उसके गेस्ट ने जो विला बुक करवाया था उस अनुसार नहीं होने पर गेस्ट ने कहा गया कि फोटो में कुछ और दिखाई दे रहा है। हम इस जगह नहीं रूकेंगे तो वहाँ पर मौजूद स्टॉफ बोलने लगा कि आप यही रुक जाओ वहाँ अभी मेन्टेन्स चल रहा है।
इस प्रकार उसके गेस्ट को गुमराह करने का प्रयास किया पर गेस्ट ने बुकिंग डॉट कॉम से रीतू मेहता के नंबर निकाले और फोन कर शिकायत की तो रितू ने सारी बात समझी तो उसे पता चला कि किसी ने उसके पर्सनल आईडी से बुकिंग को अवैध तरीके से निकाल कर लोगें को फोन बुकिंग कैंसल करवाकर नुकसान करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।