उदयपुर। पेशे से चिकित्सक है, पर आपसी विवाद के दौरान झगड़े में ये चिकित्सक नरभक्षी बन गए और हमला कर एक चिकित्सक ने उसी चिकित्सालय में कार्यरत अन्य चिकित्सक के नाक को दांतों से चबाकर काटकर अलग कर दिया।

यह घटना उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यट ऑफ मेडिकल साईंस (पीआईएमएस) के चिकित्सकों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ बादल नरवाल पुत्र राजकपुर नरवाल निवासी हाउस नम्बर 56 सेक्टर 13 पार्ट 2 हिसार हरियाणा हाल पीजी बॉयज हॉस्टल (पैसिफिक इंस्टीट्यट ऑफ मेडिकल साईंस) पीआईएमएस उमरडा ने रिपोर्ट दी कि मै व मेरा दोस्त बादल प्रकाश भाई जावेरी व डॉ किरण सूर्यकांत पाटिल 16 मई को रात दो बजे से तीन बजे के बीच हम लोग हमारी कार से बडी स्थित मगरी कैफे से अपने हॉस्टल आ रहे थे कि रात को 2.30 के आस पास डॉ. अभिषेक यादव व प्रीतकरण सिंह अपनी इनोवा क्रिस्टा लेकर आए। दोनो ने अपनी गाडी हमारी गाडी के आगे लगाकर सरकारी स्कूल एकलिंगपुरा के यहां रोकी व ओवरटेक कर हमारे साथ मारपीट चालू कर दी।
इस घटना मे डॉ अभिषेक यादव ने डॉ किरण पाटिल की नाक को अपने मुहं से काटकर अलग कर दिया व प्रीतकरण सिह ने बैसबॉल का डंडा निकालकर हम तीनो पर वार किया, जिससे हम लोग वहाँ से भागे। फिर वह लोग हमे छोडकर गाडी लेकर चले गए। मैने डॉ किरण की गाडी मे बैठाकर उसकी फटी नाक का हिस्सा लेकर तुरन्त पीआईएमएस ईमरजेंसी पहुँचे, जहाँ उसका ऑपरेशन किया गया व अभी तक उसका ईलाज चल रहा है। डॉ अभिषेक यादव व प्रीतकरण सिंह ने हम लोगो पर जानलेवा हमला कर हमे जान से मारने की धमकी दी और डॉ किरण के नाक को काटकर अस्थि भंग कर दिया गया। रिपोर्ट पर सविना थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।