उदयपुर। नगर निगम के वार्ड 48 की पार्षद की पति पर एक सरस केबिन संचालक ने हॉकी और सरियों से हमला कर घायल कर दिया। पार्षद पति ने इस केबिन संचालक द्वारा तंबाकू उत्पाद बेचने पर भुपालपुरा थाने में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की थी। इसी को लेकर केबिन संचालक ने मारपीट की थी।
जानकारी के अनुसार वार्ड 48 की पार्षद दीपिका चौधरी के वार्ड में कॉमर्स कॉलेज के पास में भू विज्ञान विभाग के बाहर एक व्यक्ति द्वारा सरस का केबिन लगाया जाता है। इस केबिन संचालक द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचा जाता था। इस पर पार्षद दीपिका चौधरी के पति दीपक चौधरी ने पूर्व में भी इस केबिन संचालक को तम्बाकू उत्पाद बेचने से मना किया था।
इसकी शिकायत नगर निगम में और भुपालपुरा थाने में भी की थी। इस पर गुरूवार को भुपालपुरा थाना पुलिस ने इस केबिन पर कार्यवाही की थी और तम्बाकू उत्पाद जब्त किए थे।
रात्रि को सूचना मिलने पर पार्षद पति दीपक चौधरी थाने पर गए थे।
शुक्रवार सुबह पार्षद पति दीपक चौधरी यहां से निकल रहे थे कि इसी दौरान सरस केबिन संचालक ने इन्हें रूकवाया और चाय पीने के लिए कहा।
पार्षद पति दीपक चौधरी केबिन के पास रूके। इस दौरान केबिन से केबिन संचालक के साथ एक अन्य युवक सरिया और हॉकी स्टीक लेकर निकले और पार्षद पति दीपक चौधरी पर हमला कर दिया, जिससे दीपक चौधरी के सिर पर, हाथ और अन्य जगह पर चोंटे आईर्।
पार्षद पति के शोर मचाने पर वहां पर लोग एकत्रित हो गए, जिस पर हमला करने वाले दोनों वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर वार्ड के लोग आए और पार्षद पति को चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार किया गया। इस हमले में पार्षद पति का एक हाथ टूट गया।
पार्षद पति दीपक चौधरी ने बताया कि वह हमले से पहले बैंक गए थे और बैंक से 15 हजार रूपए निकलवा कर लाए थे, जो इस हमले में गिर गए और गले से सोने की चैन भी गिर गई।
पार्षद पति दीपक चौधरी ने सरस केबिन संचालक व उसके साथी के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।