द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीए इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षा में रेडियंट एकेडमी कामर्स डिविजन के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया। रेडियंट एकेडमी, एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान, अपने कामर्स डिविजन के छात्रों के पहले बैच की उत्कृष्ट उपलब्धि की घोषणा करते हुए प्रसन्न है, जिन्होंने सीए-इंटर (चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
रेडिएंट एकेडमी का कामर्स डिविजन व्यापक वाणिज्य शिक्षा के साथ युवा दिमागों को समर्पित रूप से पोषित और सशक्त बना रहा है, जिसका लक्ष्य लेखांकन और वित्त के क्षेत्र में उच्च कुशल पेशेवरों को तैयार करना है। सीए-इंटर परीक्षा में छात्रों के पहले बैच की हालिया सफलता अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों की सफलता के प्रति अकादमी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
रेडियंट कामर्स एकेडमी हेड सी.ए. मुकेश धाकेड़ा जी ने बताया की रेडियंट एकेडमी ने सीए इंटरमीडिएट मई 2023 की परिक्षा में उदयपुर में 100 प्रतिशत परिणाम दिया संस्था के विद्यार्थी श्रेया जैन, आर्यन बापना, मिताक्ष गौड व हर्षित चपलोत सीए इंटर में चयनित हुए। सीए-इंटर परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इसमें कठोर तैयारी और विभिन्न लेखांकन, कराधान, लेखा परीक्षा और वित्तीय प्रबंधन विषयों का गहन ज्ञान शामिल है।
इन छात्रों की उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और रेडियंट अकादमी में वाणिज्य प्रभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाती है। हमारे पहले बैच के छात्रों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण सीए-इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी उपलब्धि उनके समर्पण के साथ-साथ हमारे संकाय सदस्यों के अथक प्रयासों का प्रमाण है जिन्होंने उन्हें एक असाधारण सीखने का माहौल प्रदान किया है। हम अपने छात्रों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि वे अपने शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए निरंतर सफलता प्राप्त करें।
चयनित विद्यार्थी मिताक्ष गौड़ ने बताया की रेडियंट एकेडमी की फेकल्टी, स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरिज की वजह से ही यह परिणाम संभव हो पाया है। अन्य चयनित विद्यार्थी श्रेया जैन ने अपनी सफलता का श्रेय फेकल्टी टीम के नोट्स व पर्सनल गाइडेन्स को दिया।
इस परिणाम के अवसर पर संस्था निदेशक शैलेन्द्र सोमानी सर एवं शिक्षक सी.ए. राकेश राठी, मिलन चैबिसा, भुमिजा समदानी एवं छवी सिंह राव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व सीए फाइनल परीक्षा की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सीए-इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पहले बैच की सफलता रेडियंट एकेडमी के कामर्स डिविजन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।