उदयपुर। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाउण्डेशन जून 2023 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, इसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि सीए फाउण्डेशन के परीक्षा परिणामों में प्रथम 10 में से 10 रैंक्स पर बडाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया हैं। बड़ाला क्लासेज की तिथी बोहरा ने 351 अंक, हातीम अली मेहमुड़ा ने 346 अंक, तनवी जैन ने 345 अंक, दक्ष लोढ़ा ने 336 अंक, जाह्नवी मेहता ने 333 अंक, मौलिक मेहता ने 332 अंक, हीमाक्षी दिवान ने 329 अंक, दिवा कोठारी ने 326 अंक, काव्य पुरोहित ने 325 अंक, प्रभरित गम्भीर ने 324 अंक, राधिका बांगर ने 323 अंक, निशीका जैन ने 322 अंक, छवी चपलोत ने 312 अंक, धैर्य पोखरना ने 311 अंक, गति खण्डेलवान ने 310 अंक, श्रेया छाबड़ा ने 308 अंक, दिव्य जैन व कार्तिक सिंह ने 304 अंक के साथ टॉप स्थानो में जगह बनाई।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला व सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सीए फाउण्डेशन में इसके अतिरिक्त डिस्टींक्शन प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों में मनन भुुतड़ा ने 299 अंक, लांभाशी जैन ने 294 अंक, ईशिता पोरवाल ने 290 अंक, अदिती पालीवाल ने 289 अंक, जुही गोयल ने 287 अंक, रिद्धम जैन ने 287 अंक, एकलव्य जैन ने 289 अंक, दिशीका लोढ़ा व रिद्धी बाबेल ने 281 अंक, हार्दिक सांगानेरिया व प्रज्ज्वल जालोरा ने 279 अंक, जीतन पटेल ने 278 अंक, भूमिका नन्दावत व सौम्या कोठारी ने 276 अंक, अनमोल सचदेव ने 275 अंक, आस्था बोहरा व सुहानी नलवाया ने 274 अंक, कुमार मंगलम काबरा ने 270 अंक के साथ सफलता हासिल की। लगभग 130 बच्चो ने पहले प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। यह उदयपुर शहर का श्रेष्ठ परिणाम है।
हाल ही में आईसीएआई द्वारा घोषित सीए इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में बडाला क्लासेज के प्रियांश चपलोत ने अखिल भारतीय स्तर पर 37वां एवं रितिका मारू ने 41वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा हैं।
तिथि बोहरा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।