उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र के मीठा नीम गांव में बाईक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से पत्थर से मारपीट कर करीब 35 से 40 किलों चांदी के जेवरात और 100 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर ले गए। बदमाशों ने इस सर्राफा व्यवसायी के साथ इतनी मारपीट की व्यवसायी का जबड़ा भी टूट गया।

मिली जानकारी के अनुसार अंशुमन पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी मीठा नीम जिसकी गांव में ही मुख्य रोड़ पर चारभुजा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। यह प्रतिदिन की भांति बुधवार शाम को दुकान बंद करने के बाद एक बैग में सारे जेवरात भरकर दुकान से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक बाईक सवार बदमाश अचानक से उसकी बाईक के आगे आ गए और उसकी बाईक को रूकवा दिया। बदमाशों ने इस युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने पत्थरों से इस युवक अंशुमन के सिर पर और मुहं पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे अंशुमन मुहं पर और सिर पर गंभीर चोंटे आई। एक बदमाश ने इस युवक के हाथ में पकड़ा सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीन लिया और बाईक पर बैठकर फरार हो गए। अंशुमन के चिल्लाने पर मौके पर लोग आए और लोगों ने इस युवक के परिजनों को फोन किया, जिस पर अंशुमन के पिता शंकरलाल सोनी आए और इसे उपचार के लिए डबोक चिकित्सालय लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय उदयपुर रैफर कर दिया गया, जहां पर उपचार जारी है।
पत्थरों से सिर और मुंह पर किया हमला, गंभीरावस्था में भर्ती
अंशुमन के दादा प्रहलाद का कहना है कि बदमाशों ने पत्थरों से सिर और मुंह पर हमला किया जिसकी वजह से से चोट के निशान हो गए है। गंभीरवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अंशुमन दुकान से करीब 35 से 40 किलो चांदी के जेवरात और 100 ग्राम सोने के जेवरात लेकर घर जा रहा था और रास्ते में लूटपाट कर ली। इधर डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।