संभाग स्तरीय में बैठक में मुख्य सचिव ने दिए गुड गवर्नेंस के टिप्स

उदयपुर। प्रदेश में ई फाइलिंग के डिस्पोजल में अधिकारियों को लगने वाले समय में कमी लाए ताकि लोगों ई फाइलिंग की संख्या में कमी आ सके। यह बात कही प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने। पंत सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान पंत ने जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली साथ ही बैठक में उदयपुर जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुधांश पंत ने सभी अधिकारियों का परिचय लिया साथ गुड गर्वेंनस के टिप्स दिए।
बैठक से पूर्व सुधांश पंत के जिला कलेक्ट्री पहुंचने पर पुलिस विभाग की ओर से गार्ड आफ आर्नर दिया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सलूंबर जिले से जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य सचिव ने गुड गवर्नेंस के दिए टिप्स
जिला परिषद सभागार में बैठक में पंत ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं बैठक में मुख्य सचिव जिलेवार अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अलग—अलग जिलों की परिस्थितिया अलग होने से समस्याएं भी अलग हो सकती है लेकिन समस्याओं के निस्तारण में कम से कम लगना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
जिला परिषद में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
जिला परिषद सभागार में हुई बैठक से पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला परिषद परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मुख्य सचिव पंत ने राजीविका और पंच गौरव की प्रदर्शनी, यूडीए, स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से हुए कार्यों की प्रदर्शनी की जानकारी ली। प्रदर्शनी में उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से करवाएं गए विभिन्न कार्यो को प्रदर्शित किया गया साथ ही स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिले में हुए विभिन्न कार्यो को प्रदर्शित किया गया। पंत को जिला कलेक्टर ने उदयपुर जिले में हुए विभिन्न कार्यो के बारे में जानकारी दी।
संभाग में क्राइम का ग्राफ नीचे आने पर पुलिस की थपथपाई पीट
उदयपुर संभाग में क्राइम का ग्राफ नीचे आने की रिपोर्ट जब मुख्य सचिव सुंधाश पंत के सामने आई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट यह साबित करती है कि पुलिस विभाग सतर्क है लेकिन आगे भी इस तरह का प्रदर्शन रहे ताकि पूरे संभाग में शाति व्यवस्था कायम रहे।