उदयपुर। एसीबी ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के समीप स्थित बिछड़ी ग्राम पंचायत के पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल एक परिवादी ने एसीबी में परिवार दिया कि बिछड़ी पटवारी अखिलेश जारोली म्यूटेशन खोलने की एवज में उसे 13 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी के अधिकारियों ने पटवारी की मांग का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान पटवारी अखिलेश जारोली ने 3 हजार रुपये ले लिए शेष 10 हजार रुपये लेकर परिवादी सोमवार को पटवारी अखिलेश जारोली के पास गया और पटवारी अखिलेश जारोली को 10 हजार दिए और एसीबी की टीम को इशारा किया।
एसीबी की टीम ने दबिश देकर पटवारी को गिरफ्तार किया और उसके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद कर पटवारी अखिलेश जारोली को गिरफ्तार कर उसके घर पर सर्च अभियान शुरू किया गया।