उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में एसीबी की टीम ने आमेट थाने में तैनात एएसआई निसार अहमद और उसके दलाल कमलेश दर्जी को रिश्वत की राशि के धरदबोचा है। एसीबी की टीम ने 40 हजार रूपए की रिश्वत के साथ इन दोनों को गिरफ्तार किया है।
राजसमंद एसीबी के अधिकारी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज शिकायत में कार्रवाई उसके पक्ष में करने एवं आपसी राजीनामा कराने की एवज में एएसआई निसार अहमद ने 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी उदयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेन्द्र गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के पुलिस निरीक्षक मन्शाराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और टीम के साथ ट्रेप की कार्यवाही करते हुए धरदबोचा। रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम ने तलाशी ली हैं।