उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में रमाड़ा होटल के सिक्योरिटी प्रभारी ने 8 युवक और तीन महिलाओं के खिलाफ होटल में घुसकर स्टॉफ के रहने वाले हॉल का ताला तोड़कर सामान बाहर फैंकने और रोकने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रमाड़ा होटल के सिक्योरिटी प्रभारी बलबहादुर थापा पुत्र दोने थापा निवासी ढकारी गाउ पालिका ढकारी आछाम नेपाल ने मामला दर्ज करवाया कि रमाडा होटल के निकासी द्वार पर दाहिनी तरफ रमाडा होटल का मकान बना है। इस मकान वाले प्लोट को रमाडा के मालिक ने 9 अगस्त 23 को मांगी देवी पत्नी बाबूलाल खटीक निवासी पन्नाधाय मार्ग हाथीपोल हॉल सीसारमा नाई से क्रय किया था। जिसके बाद इस प्लोट पर पक्का हॉल का निर्माण शुरु किया और इसके बाद से ही इसमें होटल का सिक्योरिटी स्टॉफ रहता था।
हॉल व टीन शेड कमरे में होटल स्टॉफ खाने का सामान व रहने के बेड, बर्तन, फर्नीचर रखे हुए थे। 17 सितम्बर को 2 बजे वह ड्यूटी पर था तभी स्टाफ अजीत कुमार मीणा ने उसे बताया कि सात-आठ युवक और दो-तीन महिलाएं मिलकर निकासी द्वार के पास बने मकान का मुख्यद्वार का ताला तोडकर अन्दर से सामान बाहर फेंक रहे है।
सूचना मिलने पर वह अपने सहकर्मी तकतसिंह पुत्र गायडसिंह दोनो मौके पर गए तो वहां पर भरत विशिठा व किशन साह तथा उसके दो लडके, तीन महिलाएं तथा तीन अन्य साथी सभी हाथ में ईट-पथर लेकर गाली गलोच व धमकियां देते हुए उसे व सहकर्मी तकतसिंह के साथ डंडो व पत्थरो से मारपीट करनी शुरू कर दी। भरत वशिठा, किशन साह तथा उसके साथियो ने होटल के मकान का ताला तोड़कर होल में रखा सामान बाहर फेंक दिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।