उदयपुर शहर के फतहपुरा चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से उदयपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को एक मकान को हटाने की कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर की मदद से इस चौराहे के ठीक कॉर्नर पर बने मकान को गिराया गया। जिसके बाद आसपास गिरे मलबे को वहां से हटाने का काम शुरू हुआ।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देश पर सुबह ही भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर, भू अभिलेख अधिकारी और पटवारी मौके पर पहुंचे और मकान गिराने की कार्रवाई शुरू कराई। बता दें, फतहपुरा से सुखाड़िया सर्कल के लिए मुड़ते समय एक भवन बोटलनेक के रूप में आ रहा था। इसे हटाने के लिए प्रशासन लंबे समय से प्रयास कर रहा था।
इसको लेकर प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भवन मालिक के साथ कई बैठकें की और आखिर में सहमति बनी। फतहपुरा चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से उदयपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को एक मकान को हटाने की कार्रवाई शुरू की।