उदयपुर शहर के टाउन हॉल लिंक रोड से शक्तिनगर जाने में मार्ग पर 40 फीट रोड प्रस्तावित है, लेकिन इस मार्ग पर एक बोटल नेक होने के कारण बड़े वाहन इस ओर नहीं आ पाते है। नगर निगम ने शहर में होने वाले ट्रॉफिक जाम को देखकर आरसीएस से जमीन खरीदकर निगम के पीछे 40 फीट रोड़ बनाया था।
यह सडक शक्ति नगर वाली सड़क से मिलनी थी पर बीच में एक मकान के कारण बोटल नेक बन गया ऐसे में निगम द्वारा आरसीए से जमीन खरीदकर सड़क बनाने उद्देश्य हल नहीं हो पा रहा था। पर अब निगम ने इस 40 फीट सड़क को पूरा करने का तय कर लिया और इसी के तहत सोमवार को निगम के अधिकारियों ने बोटल नेक का निरीक्षण कर मार्किंग की। आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा बोटल नेक को हटाया जाएगा और 40 फीट रोड का कार्य शुरू किया जाएगा। इस ररास्ते के शुरू होने के बाद देहलीगेट- सूरजपोल वाली सड़क पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा और आमजन को जाम से निजात मिलेगी।