राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है। पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट पर मंथन कर रही है। कयास लगाए जा रहे है कि आज बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती हैं। इसके लिए कई उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी हैं और कई नाम खास चर्चा में रहे हैं, हालांकि नाम आने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी।
इन नामों पर खास चर्चा
खंडेला से सुभाष मील, भीनमाल से पूराराम का नाम, रवि नैय्यर का आदर्श नगर से फिल्हाल होल्ड पर हैं। हवामहल से महंत बालमुकुन्द आचार्य,बन्नाराम मीणा राजगढ़ से, रामहेत यादव किशनगढ़बास से, शाहपुरा(जयपुर) सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा गया हैं। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी का करणपुर से नाम, अजय किलक डेगाना से, शंकर शर्मा दौसा से लेकिन नाम अभी होल्ड पर, सिविल लाइन्स को रखा गया होल्ड पर, सीकर से रतन जलधारी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, करौली से दर्शन सिंह का नाम लेकिन होल्ड पर, महवा से राजेन्द्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीलाल, महेंद्र पाल मीणा का नाम जमवारामगढ़ से, स्वर्गीय मनोहर सिंह के पुत्र करणी सिंह का नाम लाडनूं से, डॉ. महेंद्र राठौड़ का नाम सरदारपुरा से, ओसियां से भेराराम सियोल, जोधपुर शहर से अतुल भंसाली, किशनपोल से ज्योति खंडेलवाल, भरतपुर से गिरधारी तिवाड़ी का नाम लेकिन होल्ड पर हैं।
हनुमानगढ़ से रामप्रताप का नाम लगभग तय है लेकिन अभी होल्ड पर हैं। सादरशहर से राजकुमार रिणवा, करौली से दर्शन सिंह का नाम होल्ड पर, महवास से राजेन्द्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीवाल,महेंद्र पाल मीणा का नाम जमवारामगढ़ से, सार्दुलशहर से गुरवीर बरार का नाम, विराटनगर से कुलदीप धनखड़, मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी का नाम, मावली से धर्मनारायण जोशी का नाम फिलहाल होल्ड पर, रमेश खींची का नाम कठूमर से, जसवंत यादव का नाम बहरोड़ से, सुरेश धाकड़ का नाम बेगूं से, अर्जुन जीनगर का नाम कपासन से, रामगढ़ से जय आहूजा का नाम, डीडवाना को होल्ड पर रखा गया हैं।