उदयपुर संभाग भर मेें भाजपा के टिकट वितरण के बाद हो रहे जमकर विरोध प्रदर्शन पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के टिकट का मतलब जीत की गारंटी, इसी कारण विरोध होना स्वाभाविक है और विरोध कर रहे लोगों को शीघ्र ही मना लिया जाएगा। इन लोगों अलग-अलग स्तर पर चर्चाएं हो रही है।
पटेल सर्कल स्थित पार्टी पर कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधता। बुधवार को झुंझुनूं के अरडावता में आयोजित प्रियंका वाड्रा की सभा को लेकर कहा कि प्रियंका वाड्रा राजनीतिक पर्यटन के लिए जानी जाती है। यूं तो प्रियंका अन्य राज्यों में होने वाले हादसों या घटनाक्रम पर पीड़ितों के घर पर जाकर संवेदनाएं देने का दिखावा करती है और जब वे राजस्थान मेें आई तो वे कांग्रेस सरकार के शासन काल में अपराधों से पीड़ित हुए लोगों के घर क्यों नहीं जा रही है।
उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो प्रदेश के गृृहमंंत्री भी है उन्हें इन अपराधों के लिए कोई ना कोई कड़ा संदेश देना चाहिए था। बारेठ ने कहा कि अब तक प्रदेश मेें 12 साधु-संतो की निर्ममता से हत्याएं हो चुकी है। 17 पेपर लीक हो चुके है और आरपीएससी का सदस्य तक पकड़ा गया है। दिखावे के नाम पर कांग्रेस सरकार कार्यवाही कर रही है पर निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर पा रही है। टिकट वितरण के बाद से ही हो रहे विरोध पर प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ ने कहा कि भाजपा के टिकट का मतलब जीत की गांरटी। ऐसे में हर कार्यकर्ता या पदाधिकारी की महत्वकांक्षा होती है कि उसे टिकट मिले और वह जनता की सेवा करे। ऐसे में विरोध होना स्वाभाविक है। बारेठ ने कहा कि संगठन की ओर से सर्वे करवाने के बाद टिकट की घोषणा की गई है। विरोध करने वालों को लेकर कहा कि जो विरोध कर रहे है वे भाजपा परिवार के ही सदस्य है, जिनसे समझाईश की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें मना लिया जाएगा।