उदयपुर। मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान के लिए भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होना हैं। इसलिए वहां पहले चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया तो वहीं दूसरी और राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए वादा किया कि भाजपा की राजस्थान में सरकार बनती हैं तो सबसे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपरलीक सहित अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की उपज को प्रति क्विंटल 2700 रूपए एमएसपी पर खरीदा जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर शहर में महिला थाना खोले जाने, हर थाने में महिला डेस्क होने, के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करने की बात कही।
उन्होंने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू करने की बात कही। इसमें 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। छठी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को साल का 6 हजार रुपए, नौंवी कक्षा में 8 हजार रुपए, 10वीं कक्षा में 10 हजार में, 12 वीं कक्षा में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट करवाया जाएगा। जेपी नड्डा ने राजस्थान में तेजी से फैले भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, कन्हैया लाल जैसे मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की सरकार को हटाना आवश्यक हैं। ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन में राजस्थान में जेब भरो मिशन बन गया हैं, इसलिए प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार बनाए और कांग्रेस की सरकार को उखाड फेंके।
#WATCH | Jaipur | BJP national president JP Nadda releases party’s ‘Sankalp Patra’ for the upcoming assembly elections in Rajasthan. pic.twitter.com/VAksYc3sK0
— ANI (@ANI) November 16, 2023
ग्रामीण महिलाओं के लिए लागू की जाएगी लखपति दीदी योजना
जेपी नड्डा ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी उसके साथ ही महिलाओं को वित्तिय सहायता भी दी जाएगी ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। उज्ज्वला धारको को मिलने वाले गैस सिलेंडर पर 450 की सब्सिडी दी जाएगी। मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार किए जाएगें। नड्डा ने पर्यटन की दृष्टि से कॉर्पस फंड को 2 हजार करोड़ का बनाने की बात कही वहीं पर्यटन को कैसे बढ़ावा मिल सकता हैं और पर्यटन से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके, इस दिशा में काम किया जाएगा।
केन्द्र के एम्स और आईआईटी के तर्ज पर राजस्थान में खुलेगें केन्द्र
जेपी नड्डा ने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की बात पर जोर दिया। उन्होनें केन्द्र सरकार की आईआईटी और एम्स की तर्ज पर राजस्थान के हर संभाग में एक राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीटयृट ऑफ मेडिकल साइंस खोलने की बात कही। नड्डा से चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया।