उदयपुर। भाजपा के शहर विधानसभा से प्रत्याशी ताराचंद जैन ने उप महापौर पारस सिंघवी के बार-बार सनातनी विरोधी होने का खंडन करते हुए कहा कि मैं भी सनातनी हूँ और सनातन की रक्षा के लिए संघ से जड़े थे और संघ के निर्देश पर भाजपा में आए। जैन का कहना है कि मैने कभी भाजपा सिम्बोल का विरोध नहीं किया और ना ही मेरे पर कभी भाजपा के विरोधी होने का आरोप लगा है। खुद गुलाबचंद कटारिया ने कभी मुझे भाजपा का विरोधी नहीं माना है।
भाजपा की ओर से शहर विधानसभा से ताराचंद जैन को प्रत्याशी बनाया गया था, इसके बाद से ही उप महापौर पारस सिंघवी लगातार विरोध कर रहे है। पारस सिघंवी खुद का नाम कटने से आहत तो थे ही पर ताराचंद जैन को टिकट मिलने से आक्रोशित भी हो गए। शनिवार को टिकट की घोषणा होने के बाद से ही सोमवार तक पारस सिंघवी ने लगातार ताराचंद के विरोध में जमकर कार्यक्रम किए और हर बार पारस सिंघवी ने तारांचद जैन को सनातन का विरोधी बताया और कहा कि ताराचंद जैन को भगवान, देवी-देवताओं व साधु-संतो में विश्वास नहीं है। इस पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने खुलकर जवाब दिया।
ताराचंद जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं सनातनी हूँ। सनतान की रक्षा के लिए ही पहले संघ से जुडे और शाखाओं में जाना शुरू किया। संघ में सनातन धर्म को लेकर ही काम किया जाता रहा है। जैन ने कहा कि कभी विधायक बनेंगे ऐसा सोचकर संघ में नहीं गए। राजनीति में कार्यकर्ता कम थे तो संघ के आदेश पर भाजपा में आए और भाजपा में भी यह सोचकर काम नहीं किया कि विधायक का टिकट मिलेगा। ताराचंद जैन ने कहा कि सनातन हमारा आधार है। ताराचंद जैन ने कहा कि यदि मै सनातन विरोधी हूँ तो एक ऐसा काम बता दो सनातन के विरोध में किया हो। हर धार्मिक कार्यक्रम में किसी ना किसी रूप से जुड़ा रहता हूँ। चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से। भाजपा या उदयपुर में कोई यह नहीं कह सकता है कि मैं सनातन विरोधी हूँ। सिघंवी के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने कहा कि उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है।
कभी भाजपा के सिम्बोल विरोधी नहीं रहा
उप महापौर पारस सिंघवी के बार-बार ताराचंद जैन के 12 साल तक भाजपा के विरोध में काम करने पर ताराचंद जैन ने कहा कि एक भी बार भाजपा विरोधी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि रही बैंक चुनाव की बात तो बैंक भाजपा का नहीं था और ना ही प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस चुनाव को लेकर कोई दिशा-निर्देश आए थे। ऐेसे में कोई भी बैंक चुनाव लड़ सकता था। बैंक चुनाव में भाजपा का सिम्बोल नही आया था। जैन ने कहा कि इसके बाद भी मैने अपना इस्तीफा संगठन को भेज दिया था तो खुद कटारिया ने कहा था कि बैंक चुनाव भाजपा संबंधित नहीं थे और उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। ताराचंद जैन ने कहा फिर भी मैं एक साल तक पार्टी कार्यालय नहीं गया।
उप महापौर व समर्थकों की अनुपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर। भाजपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद जैन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को विजयादशमी के पर्व पर किया। सूरजपोल चौराहे पर जीवन ज्योति होटल के पास में इस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उप महापौर पारस सिंघवी और उनके समर्थक अनुपस्थित रहे। भाजपा उम्मीदवार ताराचंद जैन के जीवन ज्योति परिसर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा के शहर और देहात के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन के दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान सहित उदयपुर शहर विधानसभा से दावेदारी करने वाले कई दावेदार मौजूद रहे। इस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में ताराचंद जैन का विरोध कर रहे उप महापौर पारस सिंघवी और उनके समर्थक कहीं पर भी नजर नहीं आए।