राजस्थान में बिपरजॉय तूफान ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया हैं। तूफान को लेकर राजस्थान के 5 जिलों- बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर और पाली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई ज़िलों में शुक्रवार रात भर से बारिश जारी हैं। बिपरजॉय का असर रेलसेवाओं पर भी नज़र आया हैं।
इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर आंशिक रूप से कैंसिल किया है। अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं या सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनों को कैसिल किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है:
1.. गाड़ी संख्या 04881, बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 को रद्द रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.23 व 18.06.23 को रद्द रहेगी।