दो युवकों पर हथियारों से हमला कर फोन व 15 हजार रूपए ले जाने का मामला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन युवकों के खिलाफ उसके भांजे व उसके मित्र पर तलवार, सरियों से हमलाकर घायल कर फोन व 15 हजार रूपए ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार देवेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र बैरवा निवासी युनिवरसिंटी रोड ने मामला दर्ज करवाया कि 12 अगस्त रात्री 9 बजे को उसका भांजा राहल बैरवा एव उसका मित्र राहुल गवारिया अपनी दुकान से बेकनी पुलिया चौरराहा से कालका माता रोड ओर की पैदल जा रहे थे कि पिछे से बिना नम्बर की बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए। इस युवकों के पास तलवार, सरिया, लोहे का पाइप था और राहुल बैरवा के पीछे सर पर घातक वार कर दिया, जिससे चोट लगने पर वह गिर पड़ा।
आरोपी राहल गवारिया को भी घसीट कर पास ही गली मे ले गए, जहां उसके भी सिर मे सरिए व तलवार से प्राणघातक हमला किया। दोनो के सिर, गर्दन, हाथो-पैरो पर कई वार किए। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए, जिस पर आरोपी राहुल गवारिया का फोन और राहुुल बैरवा के दुकान का कलेक्शन करीब 15 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन मकान से तारों के बंडल चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके निर्माणाधीन मकान से तारों के बंडल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सुनील पुत्र हरिसिंह सुराणा अम्बामाता स्कीम ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मकान का निर्माण कार्य भुवाणा नाकोडा विहार बुरहानी नगर उदयपुर मे चल रहा है। 13 अगस्त को अज्ञात चोरो निर्माणाधीन मकान पर आए और वहां पर इलेक्ट्रिक तार के करीब 16 बण्डल तथा घर में लगा हुआ तार खींचकर चोरी कर ले गए। इस निर्माणाधीन मकान पर चौकीदार शिवा मीणा उसके पिता हकरा मीणा तथा 2 अन्य सूरज पेन्टर एवं रवि पेन्टर चारो रात को वहीं रहते है विऊर भी चोरी हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गैराज के बाहर से पिकअप चोरी इसी तरह सुखेर थाना क्षेत्र में अमर सिंह पुत्र जगदीश सिंह लोधी निवासी सिगरबारा नहराशहर ललितपुर उत्तरप्रदेश ने मामला दर्ज करवाया कि 13 अगस्त को भुवाणा सर्कल के पास लेकसिटी मोटर गैराज पर रिपैरिग के लिए वह पिकअप लेकर आया था। काम पुरा नही होने के कारण रात को इसी गैराज के बाहर गाडी खडी करके गैराज के अंदर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो गाडी गायब थी। जिसे काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके घर का ताला तोड़कर अंदर से 1.20 लाख रूपए नकद और जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में मजदूरी करता है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मणलाल पुत्र थावरा रावल निवासी उपला माण्डवा ऋषभदेव ने मामला दर्ज करवाया कि उसका परिवार अहमदाबाद में मजदूरी करता है। 14 अगस्त को सुबह शांतिलाल पुत्र स्व. मांगीलाल खराड़ी निवासी उपला माण्डवा ऋषभदेव का फोन आया और बताया की तुम्हारे घर के कैमरे किसी ने तोड दिए है। इस पर वह अपने परिवार के साथ गांव आया और आकर देखा तो घर बाहर लगा कैमरा तोड रखा था। घर में जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। रसोई की खिडकी के सरिये तोड रखे थे और घर में रखी तिजोरी को खेल कर 1.20 लाख रूपए नकद जो पुत्र कि शादी के लिए रखे थे। इसके साथ ही सोन की सेन 1.5 तोला, पत्नी के सोने के टाप्स, चादी के दो जोडी पाएजेब, घर में लगी एलईर्डी टीवी, 1 एलईडी टीवी, दीवार घडी, अमेजन कम्पनी का स्पीकर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि करीब नकदी सहित करीब 3.50 लाख रूपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी बहन का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राकेश पुत्र भूरा गमेती निवासी जोगी का खेत गोगुन्दा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी छोटी बहिन पुष्पा (15) जो नवीं कक्षा मे पढ रही है। वह 8 अगस्त को दिन मे घर से बिना बताएं चली गई है, जिसको काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन की भुताला निवासी मांगीलाल पुत्र कालू गमेती से बात होती रहती थी। इस पर परिजनों ने मांगीलाल के बारे मे पता किया तो वह भी अपने घर से गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेसीबी की किश्ते जमा नहीं करवाने और खुर्द-बुर्द के प्रयास का मामला
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ उसकी जेसीबी किश्ते जमा नहीं करवाने और जेसीबी के खुर्द-बुर्द करने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मैसर्स आनणा जी एन्टरप्राईजेज बोहरा कॉलोनी हर्ष नगर रामपुरा रोड के प्रोपराईटर राजेन्द्र कुमार पुत्र जेता प्रजापत निवासी. गोराणा उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी एक जेसीबी है। जो उसके व्यापार में काम ली जाती है। वर्ष 2020 से कोरोना महामारी के कारण एवं व्यापार में नुकसान हो जाने के कारण उसने अपनी जेसीबी परिचित बाबूलाल शर्मा के कहने पर रवप्रीत सिंह पुत्र श्री जोगेन्द्र सिंह निवासी कलाल चौक धरियावाद को जेसीबी खुद के काम के लिए सुपुर्द कर दी।
जिसमें तय किया कि जेसीबी की सारी किश्ते जमा होने के बाद मशीन वापस राजेन्द्र कुमार को सौंप दी जाएगी। परन्तु आरोपी ने मात्र 7 किश्ते ही जमा करवाई उसके बाद कोई किश्ते जमा नहीं करवाई। उसके पास बैंक से फोन आया कि आपकी जेसीबी की किश्ते समय पर जमा नहीं हो रही है तो उसने रवप्रीत सिंह को फोन किया और कहा जेसीबी वापस मांगी तो आरोपी ने किश्ते जमा करवाने से इंकार कर दिया और जेसीबी देने से भी इंकार कर दिया। आरोपी इस जेसीबी को बेचना चाहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन साईट से पाईप व सरिया चोरी
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ निर्माणाधीन साईट से सरिया और पाईप चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विजय शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी सेक्टर 5 ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मिलने वाले आनंद सोनी के मकान का काम चल रहा है जिसके देखरेख का काम वह करता है। 14 अगस्त को मकान की साईट पर देखने गया जहा पर कंस्ट्रक्शन पर सामान कम नजर आया, जिसमे देखने पर पाइप और सरिया कम मिले। अज्ञात बदमाश साईट से पाईप व सरिया चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हेै।
शोरूम में घुसकर पीतल के एंटीक आईटम चोरी का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक शोरूम संचालक ने तीन महिलाओं के खिलाफ उसके शोरूम में घुसकर पीतल के एंटिक आईटम चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सुखाड़िया सर्कल स्थित मगंलम आर्टस शोरूम के जीवन प्रकाश पाण्डे ने मामला दर्ज करवाया कि शोरूम के उपर 1
फ्लोर पर गार्डन है। उसमे डेकोरेटिव आईटम रखे हुए है। जहां पर स्टॉक मिलान करने पर पता चला कि पीतल की नटराज 2, पीतल के गणेशजी 2, पीतल राधाकष्ण 1, पीतल की ऊंट 3, पीतल उरली 1 नही है। इस पर सीसीटीवी फुटेज चैक की तो सामने आया कि 17 दिसम्बर को सुबह करीब 3.50 से 4.30 बजे पास वाले प्लाट से 2-3 महिलाएं ऊपर चढ़ी व हमारे गार्डन में आकर यह सारा सामान चोरी कर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल गई किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में स्कूल गई किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार रूपलाल पुत्र मरता मीणा निवासी पगल्याजी ऋषभदेव ने मामला दर्ज करवाया कि 14 अगस्त को उसी बेटी पिंकी मीणा सुबह स्कूल जाने के लिए निकली। शाम की 6 बजे ने तक घर वापस नही आई तो उासकी तलाश की पर उसका पता नहंी चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान का ताला तोड़ नकदी और सामान चोरी
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके सूने मकान पर छत से प्रवेश कर मकान से कपड़े, नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार खमाकुँवर पत्नी मोहब्बत सिंह परिहार निवासी काम्बा सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ वलसाड गुजरात में रहता है। ये लोग कभी-कभी किसी काम कि वजह से या पारिवारिक प्रोग्राम के सिलसिले में अपने गाँव काम्बा में आते-जाते है। काम्बा मे हमारा पुश्तैनी घर है और उसी घर मे हमारा घरेलू किमती सामान व किमती गहने रखे हुए है।
9 अगस्त को रात्री मे अज्ञात चोर उसके घर की छत से सीढ़ियों का किंवाड़ तोड़कर घर में घुसे और चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी मेें रखा हुआ 35 जोड़ी लेडीज राजपूती पोशाके, 15 जोडी पुरूपों कपड़, 3 जोड़ी शेरवानी, दो कुकर, 15 थाली, 25 हजार रूपए नकद व अन्य सामान चेारी कर ले गए। पड़ोस में ही रहने वाली विनीता ने फोन कर इस बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से बाईक व फोन चोरी
उदयपुर। जिले के मावली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ घर के खिलाफ बाईक व फोन चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मीठालाल पुत्र मांगीलाल गमेती निवासी काली मगरी लोडावास थामला मावली ने मामला दर्ज करवाया कि 11 अगस्त की मध्य रात्रि में उसके पापा के नाम से एक बाईक घर से चोरी हो गई। सुवह उठकर देखा तो घर में चार्ज पर लग रहा मोबाइल भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो युवकों से मारपीट कर पर्स, बैग और फोन लूटा
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट कर फोन, नकदी और अन्य सामान लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार दिलीप पुत्र खेमराज कलाल निवासी थानण पहाडा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने मित्र अजय पुत्र रमन सिंह निवासी हिम्मत नगर के साथ अपनी बाईक जो निलेश भाई पटेल निवासी श्ीातल मोटर गैराज मौडासा से लेकर मोडासा से रवाना होकर रात्रि करीबन 9.30 बजे अडवा मोड छाणी से आगे पर्हुचे, जहा पर 3-4 व्यक्ति छिपे हुए थे। इन लोगों ने उन्हें जाते हुए को रोका और मारपीट कर उसके पास से एक बैग लूटकर ले गए। बैग में कपड़े, मोबाईल चार्जर, चैक बुक तथा अन्य गाडी की आरसी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी थे। साथ ही उसका पर्स जिसमें 9800 रूपये थे व फोन लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर से बाईक चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की झाडोल थाना पुलिस ने घर के बाहर से बाईक चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पूनमचंद पुत्र हु्डीलाल गायरी निवासी बीडा झाडोल ने मामला दर्ज करवाया कि 27 जुलाई की शाम को उसकी बाईक उसके घर बाहर बरामदे से अज्ञात चोर चेारी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए सुरेश पुत्र भंवर कटारा निवासी वागडा झाडोल को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
आपसी विवाद में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने आपसी विवाद में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दीपक पुत्र श्यामलाल सोनी निवासी सापेटिया सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि 14 अगस्त को रात को 8 बजे वह अपने घर पर था। इस दौरान गुलाम हुसैन पुत्र अजगर मोहम्मद, इसकी पत्नी बानु, फातिमा निवासी मल्लतलाई तीनों आए और आते ही उससे उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने कारण पूछा। इस पर आरोपी आवेश में आकर गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। गुलाम हसैन ने घर में पड़े लट्ठ से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। उसके पिता श्यामलाल सोनी बीच-बचाव करने के लिए आए तो उनके भी सर पर लट्ठ मार दिया जिससे पिता के भी सिर से खून बहने लगा। शोर मचाने पर उसके परिजन आए और आरोपी फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए गुलाम हुसैन पुत्र अजगर मोहम्मद निवासी 80 फीट बी ब्लॉक सज्जननगर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
लोडेड देशी पिस्टल के साथ एक आरेापी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से लेकर घूमा रहे लोडेड देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई पर्वत सिंह ने टीम के साथ नाकोड़ा नगर में दबिश दी। जहां पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा। युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवपालसिंह पुत्र रणवीरसिंह राठौड निवासी सिणली लुणी जोधपुर होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
पिकअप की टक्कर से बाईक सवार युवक मरा
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मदनलाल (28) पुत्र हिरालाल कीर निवासी रोहिखेड़ा डबोक जो बाईक लेकर रोहीखेड़ा से मोड़ी की ओर जा रहा था। रास्ते में पिकअप चालक ने बाईक से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। हैड कांस्टेबल सुरेश ङ्क्षसह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कार की टक्कर से आरएसएमएम कर्मी की मौत
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से एक आरएसएमएम की महिल कर्मचारी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जूली (50) पत्नी स्व. अनिल बोहरा निवासी चित्रकूट नगर ए ब्लॉक जो अपने पति के स्थान पर अनुकंपा पर आरएसएमएम में काम करती थी। यह बुधवार को सुबह अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। आरके सर्कल से थोड़ा आगे पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई शिवदत्त सिंह ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।