सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शिशपाल सिंह पुत्र लहरी सिंह जाति निवासी आदर्श नगर युनिवर्सिटी रोड ने मामला दर्ज करवाया कि वह फरवरी में अपनी पुत्री के घर जोधपुर में होने से उनके पास गया था, तब से ही वहीं पर रह रहा था। 27 जुलाई को उसके घर पर काम करने वाली प्रितमनाथ ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान चोटी है। इसख् पर वह उदयपुर आया और देेखा तो अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में से चांदी के दो बिस्किट, तीन जोडी चांंदी के गणेशजी व लक्ष्मी जी, 10 चांदी के सिक्के गणेश जी व लक्ष्मी जी वाले, एक चांदी की सिंदुरदानी, 50 रूपए की नोटो की गड्डी, 20 रुपये की नोटो की गड्डी, 10 रुपये के नोटो की गड्डी, 800 रूपये भगवान जी पर चढाये हुए, दो जोडी चांदी की पायल, सात जोडी चांदी की विच्छु, दो सेर गोल्ड पोलिस वाले, साथ में कडे भी, चार जोगी आर्टीफिशल सैट, आठ जोडी मोतियो की माला, एक गोल्ड का थेवा सेट, एक गोल्ड की चैन पेंडिल सहित, दो जोड़ी गोल्ड के टॉप्स कान के, दो गोल्ड की अंगुठी, एक चांदी की चेन, एक चांदी की गोल्ड पॉलिश वाली चैन गायब था। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लॉरी लगाने वाले द्वारा हफ्ता नहीं देने पर मारपीट
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ लॉरी लगाने पर मंथली हफ्ता मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अतुल कुमार चौबे पुत्र सुरेश कुमार चौबे निवासी कृष्णपुरा गली नम्बर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि वह भट्ट जी की बाडी मे चौबे जी छोले भटुरे का थैला पिछले 12 वर्ष से लगाता आ रहा है। पिछले माह की 15 जुलाई को सद्दाम और आदील उसकी दुकान पर आए और उसे धमकाया कि वह अपनी लॉरी यहां पर लगाएगा साथ ही कहा कि उसे जान से मार देंगे। दोनो 4 अगस्त को 3 बजे उसकी लॉरी पर गए और गाली-गलोच कर थैला गाडी पर लात मारी आर मंथली 5 हजार रूपए मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। उसने उसी दिन शाम को आकर थाने पर रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो आरोपी 6 अगस्त को फिर से दुकान पर आए और मारपीट की, जिस पर उसे उसके स्टॉफ ने बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ किशोर डिटेन
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक किशोर को पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ डिटेन किया हैँ।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व मेें एएसआई भारत सिंह, हैड कास्टेबल प्रकाश नाथ, कांस्टेल भावेश कुमार, इन्द्राज की टीम ने घाटा वाला माताजी की तरफ गए तो वहां पर एक किशोर पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर रूकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शौकियाना पिस्टल रखता है। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर किशोर को डिटेन कर लिया।
फतहसागर में फिर मरी हजारों की संख्या में मछलियां
उदयपुर। शहर की प्रमुख फतहसागर झील में फिर से सैंकड़ों की संख्या मेें मछलियां मरी पड़ी मिली। जो झील की उपरी सतह पर पानी के साथ तैर रही थी। मछलियों के मरने से झील में काफी बदबू आ रही थी।
जानकारी के अनुसार फतहसागर तालाब के रानी रोड वाले हिस्से में सुबह घूमने वालों को बदबू आई तो लोगों ने झील में जाकर देखा तो नगर विकास प्रन्यास के सिवरेज मेन होल के पहले हजारों मछलियाँ मरी हुई पडी थी, जो बदबू मार रही थी। यह देखकर झील प्रेमियों ने यूआइटी अभियंता निर्मल सुथार को फोन कर बताया कि झील में हजारों मछलियाँ मरी पडी हुई है। तब निर्मल ने तुरंत झील सफाई ठेकेदार को फोन किया तब जाकर झील सफाई पर लगे हुए श्रमिकों ने झील पेटे में पडी मछलियाँ निकालने के लिए लगाया। झील में चल रही पैडल बोट से मछलियाँ निकालने का काम शुरू किया गया। पिछले माह भी फतहसागर तालाब में लाखों मछलियाँ मरी हुई मिली थी।