सहेली नगर का हृदय विदारक मां द्वारा बेटे की हत्या करने का मामला,सो रहे बेटे के गले में रस्सी को दो-तीन बार लपेटकर पलंग को पैर से धक्का देकर खींची रस्सी, बच्चा तड़पकर मरा
उदयपुर। मां द्वारा बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस ने जब इस मां से पूछताछ की तो मां के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी और ना ही वह बातों या पुलिस को दी जानकारी में वह साईकों या मानसिक रूप से परेशान लग रही थी।
मां ने बताया कि उसने सो रहे बेटे के गले में रस्सी को दो-तीन बार लपेटा और इसके बाद बेटे के सिर के पीछे जाकर पलंग पर पांव रखकर रस्सी को तब तब खींचा जब तक बेटा मर नहीं गया। इस हत्या के पीछे मां एक ही कारण बता रही है कि वह पति को सबक सिखाने के लिए बेटे की हत्या के बाद खुद को भी मरना चाहती थी। जिसकी उसने तैयारी कर ली थी, यदि पुलिस नहीं आती तो वह आत्महत्या कर ही लेती।
अंबामाता थाना क्षेत्र में पुरन्जय (14) पुत्र दीपक पारिख निवासी सी ब्लॉक सहेली नगर की उसी की मां मनीषा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने आरोपी महिला मनीषा को पकड़ा और पूछताछ की तो पूछताछ में एक बार भी पुलिस को यह अहसास नहीं हुआ यह महिला मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस पूछताछ में इस महिला ने जैसे किया वैसे ही पूरा घटनाक्रम सुना दिया, जिसमें इस महिला ने बताया कि पति के जाने के बाद वह उठी और बाल्कनी में गई और वहां पर रस्सी पर सूख रहे कपड़ों को उतारा और अंदर ले जाकर रखा।
इसके बाद कैंची से रस्सी को काटा और बैडरूम में लेकर गई, जहां पर इसका पुत्र पुरन्जय सो रहा था। इस महिला ने सो रहे बेटे के गले में दो-तीन बार रस्सी को लपेटा और बच्चे के पीछे जाकर खड़ी हो गई और पलंग से पैर से धक्का देक दोनों हाथों से रस्सी को खींचा और तब तक खींचा जब तक उसकी मौत ना हो गई।
बच्चे की मौत के बाद वह एक रस्सी लेकर दूसरे कमरे में गई, जहाँ पर फांसी लगाने की तैयारी कर ही रही थी कि पुलिस आ गई। पुलिस ने इस महिला को पकड़ लिया। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति दीपक पारिख को सबक सिखाना चाहती थी और इसी कारण उसने पहले अपने पुत्र पुरन्जय को मारा था और वह खुद भी मरना चाहती थी। ताकी उसके पति को सबक मिल सकें।
मैं पागल नहीं हूं मनीषा
पूछताछ में महिला ने खुद के पागल होने से साफ इंकार कर दिया। महिला का कहना है कि वह बिलकुल ठीक है और उसका पति उसे पागल करना चाहता है। वर्ष 2018 में उसे उसका पति दीपक पारिख मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास भी लेकर गए थे, जहां पर इस महिला ने डॉक्टर को भी कहा था कि वह पागल नहीं है, फिर से उसके पति ने उसे दवाईयां दी। इसके बाद से ही उसका पति उसे पागल ही कहता था, जबकि वह बिलकुल स्वस्थ है। उसे पागल कहने पर परिवार के अन्य सदस्य भी उससे बात नहीं करते थे, जिससे वह अपने घर में गुमसुम सी रहती थी। इधर पुलिस का भी कहना है कि महिला के मानसिक उपचार को लेकर किसी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए है।
2007 में शादी, लम्बे समय से गुमसुम
महिला मनीषा के अनुसार उसकी वर्ष 2007 मेंं दीपक से शादी हुई थी और शादी अरेंज मैरिज हुई थी। यह महिला मनीषा पोस्ट ग्रेजुएट है और इसका मायका अमल का कांटा में है। इधर पीहर पक्ष भी इस घटना से स्तब्ध है। पीहर पक्ष कुछ भी नहीं समझ पा रहा है कि आखिरकार इसने यह घटना क्यों की।
पति की अश्विनी बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान
पुलिस के अनुसार मनीषा के पति दीपक पारिख की अश्विनी बाजार में श्री श्याम इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। इस दुकान को दोनों भाई संभालते है। साथ ही दो का स्टॉफ भी रखा है। दुकान काफी पुरानी है और अच्छी चलती है। स्थानीय व्यापारियों का भी कहना है कि दोनों भाईयों का बहुत अच्छा व्यवहार है और कोई भी दुकान पर आता है तो उसे बिना चाय पीए नहीं जाने दिया जाता है।
पारिवारिक परेशानियोंं से उठाया कदम
पुलिस का मानना है कि मनीषा अपने पति से काफी परेशान थी। इसे अपने पति पर भी शंका थी। पति द्वारा पागल कहने पर इसका बच्चा भी इससे दूर ही रहता था। वह ज्यादातर पिता या दादा-दादी के साथ रहता था। इससे यह काफी आक्रोशित थी और इसी कारण ऐसा कदम उठाने की संभावना मानी रही जाती है।
हर सवाल का जवाब दे रही है मनीषा
पुलिस के अनुसार जो भी साईकों होता है उसे दौरा पड़ने के दौरान वह जो भी घटना करता है वह उसे दौरे के बाद याद नहीं रहता है, जबकि इस महिला को सबकुछ याद है। वह पूरी घटना क्रमवार सुना रही है और खुद हत्या करना स्वीकार भी कर रही है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि यह मानसिक रोगी तो नहीं हो सकती है।
घर की पार्किंग में खड़ी बाईक फाटक का ताला तोड़कर चोरी
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में सरकारी शिक्षक ने अज्ञात के खिलाफ उसके घर में पार्किग में खड़ी बाईक को फाटक का ताला तोड़ कर चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार किशन लाल लौहार पुत्र देवी लाल लौहार निवासी सेमा खमनोर राजसमंद हाल गायत्री नगर बडगांव ने मामला दर्ज करवाया कि 28 जुलाई की रात्री 10 बजे हम घर में सो रहे थे। घर की पार्किंग में रख बाईक को लॉक किया व फाटक का भी लॉक किया, लेकिन अगले दिन 29 जुलाई को प्रात: उठने पर देखा कि किसी ने फाटक का ताला तोड़कर उसकी बाईक को कोई लेकर चला गया। तलाशन के बाद भी बाईक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक घर से निकली किशेारी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार चेतना पत्नी भुपेन्द्र सालवी निवासी डी ब्लोक सविना सेक्टर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री प्रतिज्ञा (16) 29 जुलाई को रात्री 8 बजे बाहर निकली है। 10 बजे तक उसका फोन लग रहा था इसके बाद फोन बंद हो गया। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के मावली थाना क्षेत्र मेंं एक सूने मकान का ताला तोड़कर मकान से 2 लाख रूपए नकद और सोने- चांदी के जेवरात चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सुखदास पुत्र किशन दास वैरागी निवासी बडीयार मावली ने मामला दर्ज करवाया कि 6 जुलाई को सुबह करीब 9.45 वह अपनी पत्नी भागु बाई दोनो ही घर से भैसे लेकर कुएं पर गए थे। वहां से करीब 11 बजे वापस घर आए व देखा तो उसेक मकान मे एक कमरे का ताला टूटा था और कमरे के अन्दर रखी लोहे की अलमारी व लोकर व आस-पास मे रखी लोहे की पेटियों के भी ताले टूटा होकर सामान व कपडे बिखरे पडे हुए थे।
जिस पर हमने घर मे रखे सामान चैक किया तो दो लाख रूपए नकद व सोने व चांदी के जेवरात नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में मामले में जांच करते हुए हिरालाल पुत्र भगवानलाल अहीर निवासी मेन्दुंरिया दरिबा रेलमगरा राजसमन्दत व सुरेश पुत्र किशन सालवी निवासी आंजना रेलमगरा राजसमन्द को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है
नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तालाब पर नहाने के लिए गए एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण (57) उर्फ लक्ष्मीलाल पुत्र धर्मा अहारी मीणा निवासी दैपुर वगडा फला जो गांंव मे ही होकर कल्याणपुर बहने वाली नदी खैरवाडा दैपुर पर 29 जुलाई को 10 बजे नहाने के लिए गए थे, जहां पर नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई। काफी देर तक नहीं आने पर परिजन उसे तलाशने गए तो उसका शव तैर रहा था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कार-क्रूजर की टक्कर में एक बच्चे की मौत
उदयपुर। जिजे के सलूम्बर थाना क्षेत्र में क्रूजर व कार की आमने-सामने टक्कर में एक 11 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कैलाश (11) पुत्र कांतिलाल मीणा निवासी माल चौकी चौरासी डूंगरपुर जिसका पिता बनोड़ा में एक खेत पर सिजारी का काम करता था तो यह भी अपने पिता के पास आया था।
यहां से 29 जुलाई को यह खेत मालिक रूपलाल पुत्र खेमराज पटेल निवासी बनोड़ा के साथ कार में बैठकर सलूम्बर गया था। जहां से रात्रि को वापस आने के दौरान ईसरवास में रात्रि करीब 9 बजे सामने से तेज गति में आई क्रूजर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे सलूम्बर चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस बच्चे ने दम तोड़ दिया। एएसआई पूंजीलाल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर मिला युवक का शव
उदयपुर। शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने एक रेस्टोरेंट के बाहर शव मिला। सूचना पर सूरजपोल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी रखवाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सिटी रेलवे स्टेशन के सामने गार्वधन थाल रेस्टोरेंट के बाहर एक शव मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक निम्न तबके का लग रहा है। शव को मोचरी में रखवाकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
आबकारी की तीन कार्यवाहियां, 15 लाख की शराब बरामद
उदयपुर। जिला आबकारी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जावरमाइंस थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर दबिश देकर करीब 15 लाख रूपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आबकारी पुलिस को सूचना मिली कि जावरमाइंस में अवैध रूप से शराब का स्टॉक किया गया है और इस शराब को गुजरात में सप्लाई किया जाता है।
इस सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के निर्देशन में आबकारी अधिकारी देवेद्र दशोरा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़, प्रहराधिकारी चोलाराम विश्नोई, जमादार मांगीलाल, गार्ड शंकरलाल, बंशीलाल, मन्नालाल की टीम ने जावरमाइंस क्षेत्र में 3 निम्नानुसार कार्यवाही की गई, जिसमें पहली कार्यवाही मुकेश पुत्र भैरा मीणा निवासी आकोलिया खेडा गिगची खेडा जावरमाइंस के घर पर दबिश दी, जहां पर से टीम को 130 कार्टून शराब बरामद की। आरोपी मुकेश से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर राजु पुत्र धनपालमीणा निवासी नेवातलाई जवरमाईन्स के बाड़े से 105 कार्टून शराब बरामद की और वहीं पर एक मारूति कार से 13 कार्टून शराब भी बरामद की। टीम को देखकर आरोपी राजू फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस शराब की बाजार किमत करीब 15 लाख रूपए है। आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रहीं है।
जोधपुर के चार युवकों से मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर रहे मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद करते हुए जोधपुर के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो लाख रूपए का मादक पदार्थ बरामद किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ युवक मादक पदार्थ परिवहन कर रहे है।
इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसअई जगदीश चन्द्र, यशपालसिंह, कांस्टेबल आसुराम, राजेन्द्र प्रसाद, विजयसिंह, संजू, सोहनलाल, मुकेश कुमार, दिनेश, मोहन, विरेन्द्र की टीम ने आयड़ पुलिया पर नाकाबंदी की। इस दौरान ठोकर चौराहे की तरफ से सफेद रंग की कार आई, जिसे रूकवाने का प्रयास किया तो कार के रूकते ही गाड़ी में आगे की सीट पर ड्राईवर के पास बैठा व्यक्ति व पीछे की सीटों पर बैठे व्यक्ति कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पीछा कर पकड़ा।
आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम अक्षय पुत्र दलपत राम चौधरी निवासी अपेक्स स्कूल के पास कुड़ी सेक्टर 3 बासनी जोधपुर, अर्पित पुत्र सुखदेव माहेश्वरी निवासी चांदपोल बाहर थाना सूरसागर जोधपुर, रितिक पुत्र रमेश प्रजापत निवासी गणेशपुरा रातानाड़ा जोधपुर, जयेश पुत्र भंवरलाल वैष्णव निवासी रामपोल की बाड़ी चांदपोल सूरसागर जोधपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 9 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैै।