राजस्थान सहित अन्य 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों में नजदीक हैं। ऐसे में चुनाव के ऐलान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि चुनाव आयोग 9 अक्टूबर को चुनाव का ऐलान कर सकता हैं। बता दे कि राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि चुनाव आयोग 9 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता का ऐलान कर सकता हैं। संभावना जताई जा रही है नवंबर के आखिरी सप्ताह चुनाव हो सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनावों (2018) में एसएसआर की तारीख 27 सितंबर थी और चुनाव आचार संहिता ठीक 9 दिन बाद 6 अक्टूबर 2018 को लागू हो गई थी।
राजस्थान में गहलोत वर्सेज मोदी में तगड़ी टक्कर
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना है। तो वहीं तेलंगाना में टीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है। मिजोरम में भी एनडीए गठबंधन बनाम कांग्रेस की जंग होगी।