Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर से जुड़ी क्राइम की बड़ी खबरें- युवती से दुष्कर्म, होटल से बाईक व नकदी चोरी

युवती से दुष्कर्म कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के सेमारी थाना पुलिस ने एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और विडियों वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने में एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
डिप्टी सराड़ा राजेन्द्र सिंह जैन ने बताया कि एक व्यक्ति ने सेमारी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री को प्रेमशंकर पुत्र नाथू पटेल निवासी अमलोदा झल्लारा ने शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया और दुष्कर्म किया और उसके विडियों व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे आहत होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने में प्रेम शंकर पुत्र नाथू पटेल निवासी अमलोदा झल्लारा को गिरफ्तार किय गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

Banner

दम्पति के खिलाफ फ्लैट का सौदा कर 21 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक दम्पति के खिलाफ उससे फ्लैट का सौदा कर 21 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पूजा ऐसोसिएट्स प्रोपराईटर के अजीत सिंह पुत्र स्व. बलवंत सिंह सिक्ख निवासी हिरणमगरी सेक्टर 11 ने आशा पत्नी गिरधारीलाल चौधरी निवासी आदर्श नगर उदयपुर और इसके पति गिरधारीलाल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसका ऑफिस जो कि मेवाड़ मोटर्स गली तोरण बावड़ी पर स्थित है। ये दोनेां वहां पर आए तथा आरोपी ने उसको बताया कि उनका शोभागपुरा भूखण्ड संख्या 17 व 18 पर निर्मित मल्टी स्टोरी कॉम्पलेक्स संयोग अपार्टमेंट में भूमितल पर स्थित फ्लेट संख्या जी 2 है, जिसे आशा ने 2 फरवरी 2016. को आर्ची पैरेडाईज भागीदारी मोतीमगरी स्कीम उदयपुर जरिये भागीदार विजय कुमार पुत्र चतर लाल बड़ाला निवासी अरिहंत नगर कालका माता रोड़ उदयपुर, राजेश पुत्र खूबीलाल चित्तौड़ा निवासी मीरा कॉलोनी आयड़ उदयपुर, गिरधारी लाल पुत्र शंकरलाल चौधरी निवासी आदर्श नगर युनिवर्सिटी रोड़ उदयपुर से खरीदा था।

इस फ्लैट की लिखापढ़ी कर 21 लाख रूपए में विक्रय कर दिया। जिसमें से 11 लाख रूपए नगद किया गया। शेष 10 लाख रूपए का एक चैक प्राप्त किया। जिसमें तय किया गया कि इस फ्लैट की वह दो माह बाद रजिस्ट्री करवा देगी, परन्तु रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसने कई बर सम्पर्क किया पर कोई न कोई पारिवारिक समस्या का हवाला देते हुए उससे समय मांगा लेकिन हर बार समय निकलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात्रि को मकान में घुसकर सोने का कड़ा और फोन चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ रात्रि के समय में उसके मकान में घुसकर ढाई तोला वजनी सोने का कड़ा और मोबाईल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मंयक पुत्र अनिल बजाज निवासी कमलावाड़ी होटल मोती महल के सामने सुरजपोल ने 19 सितम्बर कि गई रात्रि में उसके मकान में 3.30 से 4 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ती उसके मकान में रात्रि में घुस गया। मकान का दरवाजा खुला था, जिसमें प्रवेश हो उसके पर्स पर रखा हुआ सोने का कड़ा जो करीब 2.5 तोले का ले गया व उसकी बहन का मोबाईल भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उसने भाई के मकान में लगा सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो सीसीटीवी कैमरे में 3.30 से 4 के बीच में एक व्यक्ति जिसने सिर्फ अण्डरवियर पहन रखी थी। वह उसके मकान में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होटल से बाईक व नकदी चोरी कर फरार हुए वेटर
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक होटल संचालित करने वाले ने अपने ही यहां पर काम करने वाले दो वेटरों के खिलाफ होटल से बाईक व नकदी चोरी कर भागने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपुरोहित निवासी तेलिया आबादी डोली राजगुरा बाडमेर हाल लहरीया होटल सेमड़ सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि एक माह पूर्व उसको उसकी होटल लेहरीया में वेटर की आवश्यकता थी तो सुरेश दर्जी निवासी जोधपुर जो जिसने सेमड गांव मे शादी कर रखी है वह उसकी होटले पर आता-जाता रहता है, जिसने वेटर लाने का बताया और दो युवकों को वेटर की नौकरी के लिए लेकर आया, जिसमें से एक का नाम नाम नरेन्द्र तिवारी तथा शैलेन्द्र तिवारी निवासी पथहेरी शहडोल मध्यप्रदेश था। ये उसकी होटल पर पिछले 25 दिन से काम कर रहे थे तथा पांच दिन पूर्व शैलेन्द्र भाई का अंकित तिवारी पुत्र अजय तिवारी मिलने के लिये आया वो भी यहीं था।

19 सितम्बर को सुबह करीबन 5 बजे के लगभग वह उठा और देखा कि उसकी होटल खुली हुई थी तथा होटल लहरिया रेस्टोरेन्ट में काम करने वाले स्टाफ नरेन्द्र, शैलेन्द्र और इनका भाई अंकित तिवारी पुत्र अजय तिवारी पथहेरी शहडोल मध्यप्रदेश तीनो होटल में नही थे। इनके साथ ही होटल में खड़ी उसकी बाईक भी होटल में नहीं थी तथा साथ में पड़ी दो बाईक की चाबियां भी नहीं थी। इन लड़को को फोन करने पर भी उसका फोन भी बंद आ रहा था। इस पर उसने शंका के आधार पर होटल काउंटर में देखा तो अंदर गल्ले में रखे 4 हजार रूपए भी नहीं थे। उसने शंका जताई कि उसकी होटल से बाईक व पैसा नरेन्द्र तिवारी तथा शैलेन्द्र तिवारी व अंकित तिवारी निवासी पथहेरी शहडोल मध्यप्रदेश ने ही चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी विद्यालय के बाथरूम में छोडी नवजात बच्ची
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय के बाथरूम में अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को छोड़कर चली गई, जिसे स्कूल स्टॉफ ने संभाला और पुलिस को बताया।

पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेडकिया के बाथरूम में किसी ने एक नवजात बच्ची को बिना कपड़े ही पहनाए ही छोड़ रखी थी। सुबह जब विद्यालय में बच्चे आए और जब बच्चों ने बाथरूम में नवजात के रोने की आवाज सुनी तो प्रधानाचार्य ज्ञानचंद को बताया, जिस पर ज्ञानचंद ने महिला स्टॉफ के माध्यम से बाथरूम में जाकर इस बच्ची को उठाया और कपड़े से ढंका। साथ ही पुलिस को बताया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और इस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उदयपुर एमबी चिकित्सालय की नर्सरी में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार शुरू किया गया। जांच में बच्ची एकदम स्वस्थ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसी अन्य का वाहन खुद का बताकर पैसा ऐंठने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ किसी अन्य के वाहन को अपना बताकर उससे पैसे ऐंठने और झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार रौनक पुत्र खुबीलाल कोठारी निवासी मटून गिर्वा ने तुषार पुत्र नारायणलाल परमार निवासी समता विहार तितरड़ी, पुष्पेन्द्र हरमोर निवासी तितरड़ी उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उससे अक्टूबर 2022 में 3.50 लाख रूपए नकद आरोपी तुषार परमार ने एक कार को अपना बता प्राप्त किये थे। उसने भी भरोसा कर पैसा दे दिया और बाद में जब वाहन का स्वामी का फोन आया तो उसे पता चला कि आरोपी ने किसी अन्य का वाहन को अपना बताकर उससे पैसा प्राप्त कर लिया। यह वान तुषार परमार का नहीं होकर पुष्पेन्द्र हरमोर का है। अब तुषार परमार व पुष्पेन्द्र हरमोर दोनो ही उसको वाहन चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं, जबकि तुषार द्वारा वाहन के बदले उससे पैसा प्राप्त कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसकर मारपीट करने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की घासा थाना पुलिस ने एक घर में घुसकर दो भाईयों के साथ मारपीट करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मनोहर लाल पुत्र भैरूलाल डांगी निवासी सरडिया घासा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने भाई शंकरलाल दोनो काला मंगरा रोड पर मकान बनाकर रह रहे है तथा मकान के साथ किराणा कि दुकान भी चलाते है। 23 जून को करीब 8 बजे के लगभग दुकान बंद करके घर मेें चले गए। करीब 9-10 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी कल्याण सिंह पुत्र इन्द्र सिंह घर के अन्दर आ गया और उसके साथ गोवर्धन सिंह पुत्र किशन सिंह, दलपत सिंह पुत्र किशन सिंह, लाल सिंह पुत्र किशन सिंह व तीन-चार जने थे।

घर में घुसकर सभी ने उसके व उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तभी उसके घर के अन्दर से उसकी मम्मी लच्छुबाई व पत्नी बेनी बाई दौडकर आई और हमारा बीच-बचाव किया। जिनके साथ भी इन लोगों ने साथ भी धक्का-मुक्की कर के नीचे गिरा दिया और जाते-जाते जान से मारने कि धमकियां देकर गए। मारपीट से उसके सिर हाथ व अन्य शरीर पर अन्य चोंटे आई और उसेक भाई के शरीर पर भी चोंटे आई। पुलिस ने मामला दर्ज गोरर्धन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी सरड़िया घासा को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

10 लाख की अवैध शराब परिवहन करते पिकअप चालक गिरफ्तार

उदयपुर। जिले की खैरोदा थाना पुलिस ने अवैध रूप से एक पिकअप में शराब परिवहन कर ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करते हुए 138 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी किमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है।
थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत सुबह क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप को रूकवाया।

पिकअप की तलाशी में शराब भरी थी, जिस पर पुलिस ने पिकअप चालक को पकड़कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम हनुमानगढ़ निवासी सुरेश मेघवाल होना बताया। पिकअप को थाने पर लाए और उसमें से शराब की 138 पेटियां भरी थी। इस शराब की किमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में चालक ने यह शराब झुंझुनंू से भरना बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.