उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में होटल पर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट के मामले में गुरूवार को विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहले कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता प्रफुल्ल पाटीदार के साथ सभी कर्मचारी सवीना थाने पहुंचे और वहां पर लिखित रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की। दरअसल बिजली का बिल अदा नहीं करने के चलते होटल बादाम पैलेस का कनेक्शन काट दिया। उसके बाद जब बिल जमा हुआ था, उसके बाद रिकनेक्शन को लेकर आफिस में कम्पलेन दर्ज हुई। इस पर जब मौके से टीम रवाना होने लगी तो बारिश आने से टीम के पहुंचने में देरी हो गई। इस पर होटल संचालक ने फोन पर टीम के सदस्यों को बुरा भला कहा।
इस पर प्रफुल्ल पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो होटल संचालक बहादुर सिंह ने पहला धक्का मुक्की और उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। ऐसे में वहां से जान बचाकर भागना पडा। इस पर कनिष्ठ अभियंता ने लिखित रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की हैं।