बिजली विभाग द्वारा कल 6 जून 2023 के लिए पावर कट घोषित किया गया है। विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण निम्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
समय : सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
क्षेत्र: हितवाला कॉम्प्लेक्स, प्रभुश्री कॉम्प्लेक्स, मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, गुरु देवेंद्र कॉम्प्लेक्स, फ़्लोरा कॉम्प्लेक्स, न्यू फ़्लोरा कॉम्प्लेक्स, आदर्श कॉलोनी, डगलियो की मगरी, अरावली हाइट, उदय टावर, समरपिट कॉम्प्लेक्स, नाथद्वारा रोड, बृज विहार, तिरुपति कॉलोनी, पुला, आर के सर्किल , नॉर्थ एवेन्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, अहिंसापुरी, न्यू अहिंसापुरी, न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, सेलिब्रेशन मॉल के पीछे, एरिस्टो एन्क्लेव, कड़ाहा कुआं, आलू फैक्ट्री, कच्ची बस्ती, शहीद भगत सिंह नगर, पुला पेट्रोल पंप और आसपास के इलाके।