बांसवाडा। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते माही डेम के 16 गेट शनिवार सुबह खोल दिए हैं। माही डेम की कुल भराव क्षमता 281 मीटर है, जबकि बांसवाड़ा में हो रही बारिश के चलते बांध 280 मीटर से ज्यादा भर गया हैं। बांध में लगातार पानी की भारी आवक को देखते हुए माही डेम के अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय लिया।
इसके बाद शनिवार को माही के 16 गेट खोल दिए गए। माही डेम के इंजीनियरों ने बताया की डेम के 14 गेट को डेढ़—डेढ़ मीटर तक खोले गए है, जबकि 2 गेट को एक—एक मीटर खोला गया है।
माही डेम के एक साथ 16 गेट खोलने से पानी की भारी निकासी को देखने कई लोग उमड़ पड़े। पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को पास नहीं जाने दिया। दूर से ही लोग इस नजारे को निहारते नजर आए। दूसरी बार गेट के खोलने से अधिकांश वे लोग देखने पहुंचे जो पहली बार गेट खुलने पर नहीं आ सके थे।
अधिकारियों की माने तो लगातार पानी का आवक को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।