उदयपुर। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाउण्डेशन दिसम्बर 2023 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, इसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा। संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि सीए फाउण्डेशन के परीक्षा परिणामों में प्रथम 10 में से 10 रैंक्स पर बडाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया।
बड़ाला क्लासेज के परनिल खमेसरा ने 361 अंक के साथ प्रथम स्थान, छवी कालरा ने 351 अंक के साथ दुसरा स्थान, लोकेश अहिर ने 335 अंक के साथ तीसरा स्थान, प्रांजल जैन ने 334 अंक के साथ चौथा स्थान, लविशा चण्डालिया ने 325 अंक के साथ पांचवां स्थान, दक्ष अग्रवाल ने 324 अंक, दिप्ती लोढ़ा ने 323 अंक, मधुरिमा भट्टाचार्य ने 322 अंक, रिद्धी भण्डारी ने 315 अंक, विशाल पालीवाल ने 313 अंक, ऐश कुंवर ने 310 अंक, वंशिका कोठारी ने 309 अंक, उदय तलदार ने 308 अंक, प्रिती पुराहित ने 307 अंक, अंजली काबरा व केशव लढ्ढा ने 306 अंक, चैतन्य सिंह राव ने 300 अंक के साथ टॉप स्थानो में जगह बनाई।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला व सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सीए फाउण्डेशन में अन्य विद्यार्थी में हर्षिता मेनारिया ने 298 अंक, अल्फिया नाथद्वारा वाला ने 295 अंक, रौनक साहु ने 291 अंक, कौतीक जैन ने 285 अंक, आर्ची जैन व चित्रांश मेहता ने 284 अंक, प्रियांशु सोनी ने 283 अंक, नमन सांगावत ने 275 अंक, प्रशांत पालीवाल ने 274 अंक, ध्रुव भुतड़ा ने 273 अंक, नक्श बापना ने 272 अंक, हुसैना दमान ने 271 अंक के साथ सफलता हासिल की। लगभग 130 बच्चो ने पहले प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह उदयपुर शहर का श्रेष्ठ परिणाम है।
हाल ही में आईसीएआई द्वारा घोषित सीए इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में बडाला क्लासेज के प्रियांश चपलोत ने अखिल भारतीय स्तर पर 37वा एवं रितीका मारू ने 41 वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। परनिल खमेसरा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया।
साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।