त्यौहारी मौसम बस अब कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला हैं। आप भी त्यौहार मनाने के लिए उदयपुर गांव या किसी दूसरे शहर जाने का सोच रहे है तो यह खबर का आपके लिए बहुत जरुरी हैं। त्योहार सीजन में उदयपुर की बात की तो यहां से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की लंबी वेटिंग का लोगों को सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे लोग टिकट कंफर्म होने का इंतजार कर रहे हैं, हालाकि ज्यादा मांग बढ़ने पर रेलवे एक्स्ट्रा कोच या ट्रेन की व्यवस्था करती है।
उदयपुर से प्रतिदिन करीब 25 रेलगाड़ियों का आवागमन होता हैं। उदयपुर मे रहकर अपनी नौकरी और अन्य काम धंधे में लगे अन्य राज्यों के लोगो ने आगामी त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र अभी से अपनी टिकट बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। इसके अलावा आगामी दिनों में लेकसिटी में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाती है इस कारण से ट्रेनों की टिकट के लिए लंबी कतार अभी से शुरू हो गई है। ऐसे में उदयपुर से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में नवंबर अंत और दिसंबर की शुरुआत तक वेटिंग आ रही हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के समय भी मांग बढ़ती है तो व्यवस्था की जाती है। फिलहाल उदयपुर से चलने वाली ट्रेनों में ऐसा निर्णय नहीं लिया है। दीपावली के पहले मांग बढ़ी तो स्थिति के अनुसार और यात्रियों की सुविधान के लिए निर्णय भी लेगी।
उदयपुर से कोलकाता तक चलने वाली साप्ताहिक अनन्या एक्सप्रेस में 4 दिसंबर तक वेटिंग चल रही। प्रथम श्रेणी से लेकर स्लीपर क्लास तक में वेटिंग चल रही है। उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रैन में भी मध्य नवबंर तक सभी श्रेणी में वेटिंग चल रही है। उदयपुर से कामाख्या जंक्शन तक चलने वाली साप्ताहिक कविगुरु एक्सप्रेस में 13 नवंबर तक सभी श्रेणी में वेटिंग चल रही है। जबकि उदयपुर से कोलकाता तक चलने वाली साप्ताहिक शालीमार एक्सप्रेस में भी मात्र कुछ ही सीट बची हुई है। उदयपुर से मुंबई तक सप्ताह में तीन दिन तक चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस में भी 3 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है। वहीँ नियमित रूप से चलने वाली उदयपुर से दिल्ली तक मेवाड़ एक्सप्रेस, चेतक एक्सप्रेस, उदयपुर से खजुराहो तक चलने वाली ट्रैन में 20 नवंबर तक बीच के दिनों में ही कुछ सीट खाली मिल रही है बाकि अधिकांश दिनों में वेटिंग चल रही है।