उदयपुर। सरकार के केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने अपने ही मंत्रियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। धारीवाल ने कहा कि जयपुर पिछड़ रहा है जिसका कारण जयपुर के 3-3 मंत्री और 6-6 विधायक है, जो हर काम में अडंगा लगा रहे है। मैं खुद जयपुर रहता हूँ पर मैं भी कुछ नहीं कर पा रहा हूँ।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को उदयपुर दौरे पर थे। यहां वे अमृत 2.0 के प्रथम फेस 180 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर रेती स्टैंड स्थित आवरी माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार शहरों को स्मार्ट सिटी के तहत चयन किया गया था, जिसमें जयपुर लगातार पिछड़ रहा है। इसका कारण बताते हुए कहा कि जयपुर में 3-3 मंत्री और 6-6 विधायक है। धारीवाल ने कहा कि मैं भी जयपुर रहता हूँ पर मैं भी कुछ नहीं कर पाया। ये ही सबसे बड़ी प्रोबलम है। यदि मंत्री व विधायक ना होते तो सारा काम समय पर पूरा होता। जयपुर के सभी मंत्री और विधायक अपनी-अपनी योजनाएं ला रहे है। इनके आपस के जो विवाद होते है। एक कहता ये योजना ले लो, दूसरा कहा है ये येाजना ले लो। इससे वहां पर मामला उलझता जा रहा है।
धारीवाल ने कहा कि फैसला करने वाला एक आदमी है, जिसका आदेश चलता हो निश्चित तौर पर सारा काम समय पर होता। धारीवाल ने कहा हर कार्य की मॉनिटरिंग जरूरी है। यदि मॉनिटरिंग नहीं होगा तेा 2 साल का काम भी 9 साल से पहले नहीं होगा। यदि मॉनिटरिंग होती है सारा काम समय पर होगा।