– हेलमेट पहनकर आए चोर, सीढिय़ों से फस्र्ट फ्लोर पर गए
उदयपुर। शहर के सेक्टर 14 के एक सूने मकान में चोर रात्रि के समय चोरी करने में नाकाम रहे। चोर हेलमेट पहन कर आए थे और गेट का ताला तोडऩे का प्रयास किया था। बाद में सीढिय़ों से चढक़र फस्र्ट फ्लोर पर गए और वहां से रवाना हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मकान मालिक सुनिल जैन ने बताया कि मकान के मेन गेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे थे। अंदर वाले गेट का ताला मजबूत होने के कारण टूट नहीं पाया। ताला नहीं टूटने पर सीढिय़ों से फस्र्ट फ्लोर पर गए और वहां बने कमरे का भी ताला तोडऩे की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। कुछ देर तक प्रयास किया और बदमाश रवाना हो गए। एक चोर ने चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस को दिया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी इसी मकान के बाहर खड़ी एक साइकिल को भी चोर चुरा ले गए थे। दोनों ही घटनाओं की जानकारी मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। और वे रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और शीघ्र कार्रवाई करवाने की माँग कि है। सविना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
One Response
रात्रि में 12:01 बजे बाद निकलने वाले सभी व्यक्तियों से पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए