उदयपुर। लोकसभा चुनाव में उदयपुर, चित्तौडगढ़ और डूंगरपुर—बांसवाडा के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को तीसरी बार मोदी सरकार की हैट्रिक लगवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प दिलवाया।
बलीचा स्थित कृषि मंडी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह का स्वागत करते हुए पांडाल में बैठे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया उसका परिणाम यह रहा कि पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार राजस्थान में बन सकी।
अभी सरकार को बने दो महीनें का समय हुआ है और अभी से पार्टी के संकल्प पत्र पर कार्य करना शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से 74 लाख महिलाओं को 450 रूपए में सिलेण्डर मिलना शुरू हो गया हैं। इसके अलावा किसान सम्मान निधि में राज्य सरकार 2 हजार रूपए अधिक दे रही हैं।
केन्द्र से 6 हजार रूपए किसानों के खातों में जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए तय की गई एमएसपी में 150 रूपए बढ़ाकर 2400 रूपए कर दिया, यह भी हमारे संकल्प पत्र में शामिल था। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि गहलोत सरकार में 19 में से 17 पेपर में नकल करने के मामले सामने आए और युवाओं के साथ भविष्य के साथ खिलवाड हुआ।
भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद एसआईटी गठित की गई और अब तक 25 लोगों को पकडा जा चुका हैं। प्रदेश में आए दिन होने वाली गैंगवार को रोकने के लिए ट्रास्क फोर्स का गठन किया वहीं दूसरी और महिलाओं के अत्याचार के खिलाफ प्रत्येक जिले में महिला ट्रास्क फोर्स गठित की गई। इससे महिलाओं पर अत्याचारों को रोकने में कमी आएगी।
ईआरसीपी का मुख्यमंत्री ने किया जिक्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि जो योजनाएं 30 साल से अटकी हुई थी अब डबल इंजन की सरकार बनने से ईआरसीपी का सपना भी पूरा हुआ हैं। अब यमुना का पानी भी राजस्थान को मिल सकेगा। भजनलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद संकल्प पत्र को पूरी तरह से लागू करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी किसी भी कार्यकर्ता का मान कम नहीं होने देगी और पार्टी के द्वारा किए गए वादों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
भजनलाल ने गृहमंत्री अमित शाह को दिलाया लाखों वोटो से जीतने का भरोसा
मंच से कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल ने आह्वान किया कि हर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में डटकर कार्य करे और अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक मतदान पार्टी के पक्ष में करवाएं। मंच पर भजनलाल ने अमित शाह को भरोसा दिलाया कि उदयपुर, चित्तौडगढ और डूंगरपुर—बांसवाडा लोकसभा सीटे पांच लाख से अधिक मतों से विजयी होगें।
एयरपोर्ट पर शाह का भजनलाल और सीपी जोशी ने किया स्वागत
बीकानेर से विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, एसीबी डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण ने अमित शाह की अगवानी की। इसके बाद शाह बलीचा की कृषि मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए रवाना हो गए।
मंच पर दिखाई दिए संभाग के मंत्री और विधायक
कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, जनजातिय मंत्री बाबूलाल खराडी, कैबीनेट मंत्री रामलाल मीणा, राज्यमंत्री गौतम दक सहित उदयपुर और बांसवाडा संभाग की सभी विधानसभाओं के भाजपा के विधायक और तीनों लोकसभा सीटों के सांसद मौजूद थे।