उदयपुर शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को पुलिस और सीएपीएफ के संयुक्त रूप से रूट मार्च निकाला गया। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाले गए रूट मार्च का समापन गांधी ग्राउंड में हुआ। इस मौके पर आईजी अजयपाल लाम्बा ने सीएपीएफ के अधिकारियों से मुलाकात की।
पुलिस लाइन से शुरू हुए इस रूट मार्च को आईजी अजयपाल लाम्बा ने रवाना किया। पुलिस और सीएपीएफ की टुकडियां उन इलाकों से गुजरी, जहां पर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए थे। पुलिस लाइन से रवाना होकर उदियापोल, सूरजपोल, अस्थल मंदिर, बडा बाजार, अरविंद जी खुर्रा, हाथीपोल होते हुए चेतक पर इसका समापन हुआ।
चेतक पर मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी अजयपाल लाम्बा ने बताया कि रूट मार्च में सीएपीएफ कम्पनी, उदयपुर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स सहित पुलिस की अन्य टुकडिया इसमें शामिल हुई। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर निकाले गए रूटमार्च में इस बात का ध्यान रखा गया कि जहां—जहां अतिसंवदेनशील बूथ वहां पर विशेष नजर रखी गई हैं। इसके अलावा जो भी बदमाश जेल के बाहर हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर पाबंद करवाया जा रहा हैं या फिर उन्हें नियमानुसार जेल भेज जा रहा हैं।
शहर में जो भी अतिसंवेदनशील बूथ हैं वहां पर मतदान के दौरान अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ सीएपीएफ की कम्पनियों को तैनात किया जाएगा ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके। आईजी अजयपाल लाम्बा ने यह भी कहा कि उदयपुर संभाग के सभी जिलों की सीमाओं से अन्य जिलों की सीमाओं के बीच नाके बनाए गए हैं और वहां पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही हैं ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सकें।