असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 19 अप्रेल से उदयपुर प्रवास पर रहेगें। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 19 अप्रेल को महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र में बने लेजर शॉ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगें वहीं 20 अप्रेल को सुखाडिया विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार में होने वाले पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेगें।
महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र में साढे सात करोड की लागत से बनाए गए लेजर शॉ का उद्घाटन 19 अप्रेल को होना है। इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद असम के राज्यपाल 20 अप्रेल को सुखाडि़या विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार में डॉ. संदीप पुरोहित द्वारा लिखित “मेवाड़ पुनर्खोज” पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राजपरिवार सदस्य एवं एमएमसीएफ ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी मौजूद होंगे।