उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी से 2 मार्च तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी को उदयपुर पहुंचेगे।
1 मार्च को सुबह अपने निवास स्थान पर आमजन के साथ जनसुनवाई करेंगे।
इसके बाद गोवर्धन सागर पहुंच नगर निगम द्वारा बनाये जाने वाले कैफेटेरिया के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद सविना नगर निगम वार्ड 23 में पानी की टंकी के निर्माण प्रारंभ करने के लिए होने वाले शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
2 मार्च को सुबह सड़क मार्ग से गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर देवास तृतीय व चतुर्थ बांध व टनल पर होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।