उदयपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसेंट उदयपुर ने अपना वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह विजयोत्सव 2023 का आयोजन फील्ड क्लब में गुरुवार को आयोजित किया। संस्थान के सम्मान समारोह में पिछले वर्ष में 200 से अधिक चयनित हुए डॉक्टरों एवं 50 से अधिक आईआईटी ओर एनआईटी कॉलेज में चयनित हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्थान से मेडिकल की नीट परिणाम में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित करने वाले विद्यार्थी निहारिका भाटी को 21 हज़ार, राजेश डांगी को 11 हज़ार ओर आईआईटी की परीक्षा मैं उत्कृष्ठ परिणामो में आदित्य सिंघवी, निलय त्रिवेदी ओर सुरेंद्र सिंह की तीन हज़ार एक सो नकद पुरस्कार दिया गया। संस्थान की समारोह में कुल 2500 से अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
समोराह में मुम्बई से आई बॉलीवुड गायक भूमिका मालिक ने चार चांद लगा दिए, जिसके गानों पर सभी बच्चों ओर अभिभावकों ने जमकर डांस किया । प्रोग्राम का सम्पूर्ण संचालन भी बॉलीवुड प्रोग्राम एंकर काव्या कुलहरि द्वारा किया गया। दोनो कलाकारों के लिए सभी बच्चो ने वन्स मोर के नारे लगाये। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद गुप्ता, विशष्ट अतिथि डॉक्टर अरविंद उपस्तिथ रहे। एसेंट संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारती ओर अकादमिक डायरेक्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलो ओर स्मृति चिन्हों से किया।
संस्थान की इस आयोजन पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद गुप्ता ने वर्तमान एवं भविष्य में आने वाले आने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि उदयपुर भी मेडिकल और आईआईटी के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है और आसपास ओर एसेंट के सभी चयनित विद्यार्थी उदयपुर एवं एसेंट का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे हैं ।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारति ने अपनी कविता के माध्यम से सबको मोटीवेट किया और बताया कि एसेंट प्रतिवर्ष उदयपुर के सबसे सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है और इस वर्ष भी मेडिकल ओर आईआईटी परिणामों के सभी टॉपर ओर सर्वाधिक चयन एसेंट के ही विद्यार्थी हैं। उन्होंने भविष्य में आने वाले सभी विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी एवं अपने अध्यापकों और अभिभावकों का आदर और उनकी बात समझने की सलाह भी दी। इस सम्मान समारोह में एसेंट के दस से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी डांस ओर सिंगिंग के माध्यम से अपनी कला की प्रस्तुति दी एवं संस्थान के विजयोत्सव में संस्थान के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ।