हाल ही में घोषित अंतर्राष्ट्रीय अर्थ साइसं ओलम्पियाड परीक्षा में ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट के दो विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर झीलों की नगरी उदयपुर का देशभर में गौरव बढ़ाया।
यह परिणाम संस्था तथा उदयपुर शहर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड परीक्षा का प्रथम चरण 10 जून 2023 को जियोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया के द्वारा आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 36 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ हैं।
ऐसेन्ट प्री नर्चर डिविजन के प्रमुख ब्रिजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया की इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड के प्रथम चरण का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ जिसमें ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट से मेहुल जैन ऑल इंडिया रैंक 13” तथा “कुशाग्र खटेर ने ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया। साथ ही बताया की इस वर्ष इंटरनेशनल अर्थ साइंस ऑलम्पियाड परीक्षा में संपूर्ण देश से 3668 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतिवर्ष जियोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया के द्वारा इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चार चरणों में आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा के आधार पर चयनित 36 विद्यार्थी द्वितीय चरण के लिए पात्र होते है।
द्वितीय चरण में विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय सलेक्शन कम ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता। है इस कँप के परिणाम के आधार पर देशभर से चयनित 38 विद्यार्थियों में से अंतिम 8 विद्यार्थी तृतीय चरण में सम्मिलित होते हैं।
तृतीय चरण में विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय प्री डिपार्चर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता है तथा चतुर्थ चरण में यह विद्यार्थी भारत देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते है। इस वर्ष इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड का आयोजन बीजिंग (चीन) में किया जाएगा। संस्था प्रधान मनोज बिसारती ने सभी चयनित विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को तथा ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट के शिक्षकगणों को इस सफलता की हार्दिक बधाई दी तथा बताया की यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन तथा शिक्षको के कठिन परिश्रम को दर्शाता है।
साथ ही बताया कि इससे पूर्व भी ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट से वैभव खटैर ने थाईलैण्ड में तथा तिस्ता सोलंकी ने साउथ कोरिया में देश का प्रतिनिधित्व कर 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। चयनित विद्यार्थियों के लिए ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को शिक्षकगण के द्वारा मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए संस्था की तरफ से स्मृति चिह्न तथा मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ब्रिजेन्द्र सिंह शक्तावत, महेश गाडन, बक्शीश सिंह, घनश्याम सुथार, गजेन्द्र जोशी, छैल सिंह, सोहन सिंह, महेश चौबीसा, राहुल डागरिया, नीतिन रावल, लवीश रावल, तरूण मंशानी, अपूर्वा त्रिपाठी, निधि पंचोली, अनुराधा छीपा, प्रीति माली, मीनाक्षी तुसावड़ा, शैफाली व्यास आदि मौजूद रहे।