बाठरड़ा कला में राजस्थान के पहले नेचर थैरेपी ‘राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर में पहुंचे संत अवधेशानंदजी महाराज और कटारिया

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में खुले वेलनेस सेंटर पर देश ही नहीं दुनिया के लोग आ रहे हैं यह उदयपुर के लिए बड़ी बात है। कटारिया उदयपुर जिले के बाठरड़ा कला में राजस्थान के पहले नेचर थैरेपी ‘राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर’ को बैंगलोर से प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वेलनेस मैग्जीन में जगह मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कटारिया ने कहा कि आने वाले छह महीने में अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट की सुविधा भी मिल जाएगी तो इस ग्रामीण क्षेत्र में सीधे कनेक्टिविटी भी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि विदेश से कोई यहां आकर 15 दिन रुकता है तो निश्वित रूप से इस क्षेत्र का विकास होगा। इसे जिस कल्पना से बनाया वह कल्पना आज साकार होती दिखी है। दुनिया में इस सेंटर से उदयपुर का नाम देश ही नहीं दुनिया तक पहंचेगा। कटारिया ने कहा कि संतश्री अवधेशानंदजी महाराज जहां-जहां तपस्या करते है वह जगह पवित्र हो जाती है।
समारोह में वेलनेस मैग्जीन तथा राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर के ब्रांड की लॉन्चिंग सूरजकुंड के संतश्री अवधेशानंदजी महाराज और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया। चेयरमैन राजेन्द्र नलवाया ने स्वागत किया। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, श्यामसुंदर नलवाया, वीरेन्द्र नलवाया, अतुल चंडालिया, हिम्मतसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह राठौड़, अनंतसिंह राठौड़, राकेश सुहालका, रूपेश मेहता, विनोद दलाल, भूपेन्द्र बाबेल, राघवेन्द्रसिंह राठौड़, विनयदीपसिंह कुशवाह सहित बाठेड़ाकलां के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वेलनेस सेंटर पर नॉन क्यूरेटिव व क्यूरेटिव बीमारियों का होता है उपचार
चेयरमैन राजेन्द्र नलवाया व वाइस चेयरमैन योगेश कुमार ने बताया कि डॉ. श्याम नदुगले व उनकी टीम की देखरेख में राजबाग होलिस्टिक वेलनेस सेंटर पर नॉन क्यूरेटिव व क्यूरेटिव बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। यह वेलनेस सेंटर राजस्थान में अपनी तरह का पहला व अनूठा सेंटर है। इसका संचालन ट्रांस होटल एंड सिसोट्र्स के माध्यम से हो रहा है।
व्यक्ति प्राकृतिक जीवनशैली अपनाते हुए प्राकृतिक औषधियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से किसी भी प्रकार की बीमारी में अधिकतम अच्छे परिणाम हासिल कर सकता है। नेचुरापेथी, योगा, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी, ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन जैसे एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर, कपलिंग थैरेपी, म्यूजिक थेरेपी आदि के माध्यम से यहां उपचार किया जा रहा है। लोग केवल इस थेरेपी को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। वे तीन दिन के लिए तथा जो किसी भी प्रकार की थेरेपी लेना चाहते हैं वे 10 से 15 दिन जैसा भी चिकित्सक सलाह हो, उसके अनुसार यहां रह कर उपचार पाते हैं।